उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल इंजन की सरकार में 'डबल राशन': सीएम योगी...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - up top ten

डबल इंजन की सरकार में 'डबल राशन': सीएम योगी...संघ के चक्रव्यूह में 'अभिमन्यु' सा होगा अखिलेश का हश्र..हरिशंकर तिवारी का परिवार आज सपा में होगा शामिल, अखिलेश दिलाएंगे सदस्यता..पढ़ें 10 बड़ी खबरें

top ten @10 am
top ten @10 am

By

Published : Dec 12, 2021, 10:07 AM IST

  • डबल इंजन की सरकार में 'डबल राशन': सीएम योगी

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने फ्री राशन महाअभियान का शुभारंभ किया. इस महा अभियान में पंद्रह करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण किया जाएगा.सीएम योगी ने डबल इंजन सरकार के फायदा बताते हुए कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार अब गरीबों को राशन भी डबल दे रही है.

  • संघ के चक्रव्यूह में 'अभिमन्यु' सा होगा अखिलेश का हश्र

अब यूपी में भाजपा का सियासी सारथी बना संघ, विपक्ष मुक्त चुनाव बनाने की तैयारी. निशाने पर ममता, जाल में होंगे अखिलेश!

  • हरिशंकर तिवारी का परिवार आज सपा में होगा शामिल, अखिलेश दिलाएंगे सदस्यता

पूर्वांचल की सियासत में ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार बसपा (BSP) के हाथी से उतरकर रविवार को समाजवादी पार्टी की साइकिल की सवारी करने की तैयारी में हैं. आज इनका परिवार सपा में शामिल होगा.


विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में शरीक होंगे देश-दुनिया के सैकड़ों संत, अपने प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे शंकराचार्य

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में न सिर्फ काशी को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा जा रहा है, बल्कि घर-घर प्रसाद बांटे जाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पूरे देश-दुनिया से लगभग हजारों की संख्या में विशिष्टजनों को आमंत्रण देकर भव्य लोकार्पण समारोह में शामिल होने की अपील भी की जा रही है.

  • गोरखपुर में किशोरी से गैंगरेप, दरिंदों ने बनाया वीडियो

गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शुक्रवार की रात हुई इस वारदात से शनिवार को दोपहर तक मामले में पर्दा डालने की भरपूर कोशिश की गई. क्षेत्र में चर्चा है कि आरोपियों को बचाने के लिए रसूखदारों के दवाब के कारण गैंगरेप जैसे मामले में स्थानीय पुलिस ने अल्पीकरण कर एक के आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य आरोपियों के खिलाफ 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

  • UP Election 2022: विधानसभा चुनाव में जीत की संजीवनी देने 17 दिसंबर को अमेठी आ रहे हैं राहुल गांधी

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जमीन मजबूत करने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अमेठी पहुंच रहे हैं. 17 दिसंबर को राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे हैं.

  • Congress Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' में राहुल गांधी का शंखनाद

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ(Maharally against rising inflation ) रविवार को कांग्रेस की प्रस्तावित महारैली के लिए पार्टी के अनेक दिग्गज नेता शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच गए. शहर के प्रमुख सड़क चौराहों पर इस रैली के पोस्टर-बैनर लग चुके हैं, जिन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi ) छाए हुए हैं.

  • खेत जा रहे किसान को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

आगरा के थाना क्षेत्र खंदौली के गांव पुरा लोधी में रविवार सुबह आलू के खेत में सिंचाई करने जा रहे किसान को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है, वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई है.

  • Court News: नोएडा के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की अग्रिम जमानत केस में कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार

नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी पर अंतिम समय दिए जाने के बावजूद जवाब दाखिल न करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई (CBI) को फटकार लगाई है.

  • स्वच्छता के दावे की पोल खोल रहा सीएम सिटी गोरखपुर

स्वच्छता अभियान को लेकर भले ही कितनी बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हों. करोड़ों रुपए का इसके लिए अभियान चलाया जा रहा हो. फिल्म निर्माता इसको लेकर फिल्म भी बना रहे हों, तब भी इस व्यवस्था में सुधार की जो उम्मीद है वह बड़े पैमाने पर सफल होती नहीं नजर आती. गोरखपुर की तो मौजूदा समय में यह सीएम सिटी का तमगा लिए हुए हैं. लेकिन इसके जिस भी चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय/टॉयलेट बने हुए हैं, वह गंदगी से पटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details