उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक नजर में पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

15 दिन के अंदर आज दोबारा यूपी दौरे पर पहुंच रही हैं प्रियंका गांधी, जानिए क्या है तैयारी?...भारत बंद आज, जानिए क्या है फार्म लॉ...Bharat Bandh : SKM की शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील...योगी के नए मंत्री बोले- जिम्मेदारी बड़ी है और समय कम...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten 10 am
top ten 10 am

By

Published : Sep 27, 2021, 10:18 AM IST

15 दिन के अंदर आज दोबारा यूपी दौरे पर पहुंच रही हैं प्रियंका गांधी, जानिए क्या है तैयारी?
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार से लखनऊ पहुंचेंगी. प्रियंका गांधी 15 दिन के अंदर दोबारा यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं.
भारत बंद आज, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व के तहत 40 किसान संगठनों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने की लोगों से अपील की है.
Bharat Bandh : SKM की शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील, विपक्षी दलों ने दिया समर्थन
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में किसानों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज 10 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. किसान संगठनों के भारत बंद को कांग्रेस समेत तमाम गैर-एनडीए दलों ने समर्थन दिया है. आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) को छोड़कर अन्य सभी ट्रेड यूनियन हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं.

योगी के नए मंत्री बोले- जिम्मेदारी बड़ी है और समय कम, दिन-रात मेहनत करके फिर बनाएंगे सरकार
योगी सरकार के कैबिनेट में शामिल हुए 4 राज्यमंत्रियों ने राजभवन में शपथ ग्रहण करने के बाद ETV BHARAT से खास बातचीत की. पेश बातचीत के प्रमुख अंश.

नरेंद्र गिरि मौत मामला: मठ में 13 घंटे तक सीबीआई करती रही जांच, महंत का कमरा सील
सीबीआई की टीम दूसरे दिन करीब 13 घण्टे तक मठ बाघम्बरी गद्दी में डटी रही. इस दौरान देर रात सीबीआई की टीम ने जांच पड़ताल के बाद महन्त नरेंद्र गिरी के कमरे को सील कर दिया. मठ में दूसरी मंजिल पर बने उस कमरे में महन्त नरेंद्र गिरी रहते थे. इस कमरे की जांच पड़ताल करने के बाद सीबीआई ने कई तरह के साक्ष्य इकट्ठा किये हैं.

योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए 7 नए चेहरे, सभी के बारे में जानें
योगी सरकार के मंत्रिमडल विस्तार में जितिन प्रसाद, छत्रपाल सिंह गंगवार, पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, धर्मवीर प्रजापति, दिनेश खटीक को शामिल किया गया है. आइए जानते हैं योगी सरकार के नए मंत्रियों की क्या पृष्ठभूमि है?

दो छात्राओं को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो
उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर के तिर्वा क्रॉसिंग स्थित नीलमणि कैफे में दो छात्राओं को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

किसानों को बर्बाद करने पर तुली बीजेपी, किसान सम्मेलन नाटक: अजय कुमार लल्लू
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) से पूर्व कांग्रेस पार्टी ‘प्रतिज्ञा यात्रा' (pratigya yatra) निकाल कर प्रदेश की जनता को जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में गाजीपुर पहुंचे यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार (Ajay Kumar Lallu) लल्लू ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर तीखे हमले कर भर्तियों के आरक्षण में घोटाला करने का आरोप लगाया. उन्होंने, कहा बीजेपी सरकार में किसान आत्महत्या (farmers committing suicide) कर रहा है.

यूपी कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में मिले 11 नए कोरोना मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को प्रदेश में 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं.

नया संसद भवन निर्माण : साइट पर पहुंचे पीएम मोदी, प्रगति का लिया जायजा
नई दिल्ली में संसद भवन की नई इमारत का निर्माण मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक है. इसे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के रूप में भी जाना जाता है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्माण वाली जगह जाकर खुद कार्य प्रगति का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details