उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं...देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं...कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी के वैष्णो देवी जाने के सवाल पर कहा कि अगर कोई धार्मिक यात्रा पर जाता है तो ये अच्छी बात है...पढ़िए देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें..

देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 11, 2021, 10:02 AM IST

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे प्रयागराज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महामहिम दिन में 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.

  • मुंबई आतंकी हमले के समय नपुंसक थी केंद्र की कांग्रेस सरकार, भाजपा सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर मारा : श्रीकांत

कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी के वैष्णो देवी जाने के सवाल पर कहा कि अगर कोई धार्मिक यात्रा पर जाता है तो ये अच्छी बात है. जो लोग मंदिरों में जाने से परहेज करते थे और राम-कृष्ण को काल्पनिक बताते थे, आज वो अयोध्या भी जा रहे हैं और वैष्णो देवी भी. ये अच्छी शुरुआत है. ये बहुत बड़ा बदलाव है.

  • यूपी में कोरोना के मरीज घटे, डेंगू का प्रकोप बढ़ा

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. राज्य में कोरोना का प्रकोप घट गया है. वहीं डेंगू-बुखार से कोहराम मचा है. शनिवार सुबह डेंगू के 10 मामले मिले.

  • गरज चमक के साथ आज बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किए ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में शनिवार को भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट व 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है, जिसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो रही है.

  • सीएम योगी ने 1 महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दिया लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्ति अभियान के संबंध में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण से सम्बन्धित सभी विभागों को 15 सितम्बर से अभियान प्रारम्भ करने के निर्देश दिए.

  • NIRF यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में AMU सात पायदान चढ़कर शीर्ष 10वें स्थान पर

एमयू ने इस वर्ष अन्य विषयों में भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. विधि संकाय ने पिछले वर्ष की तुलना में दो स्थानों की वृद्धि की है. नवीनतम एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में देश में इसे 11वां स्थान दिया गया है. 2015 में एनआईआरएफ की स्थापना के बाद से लाॅ फैकल्टी के लिए इस साल की रैंकिंग सबसे अच्छी है

  • अब यूपी के हर जिले में होगी सीटी स्कैन जांच की सुविधा

अब यूपी के हर जिले में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी. ऐसे में हेड इंजरी के रोगियों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही आर्थोपेडिक के मरीजों को भी भटकना नहीं होगा. वहीं, समय पर जांच होने से उन्हें सटीक इलाज मिल सकेगा.

  • AS और PCS ट्रासंफर-पोस्टिंग में अवैध वसूली का लगा आरोप, दो अधिकारियों की होगी विजिलेंस जांच

लखनऊ के सीतापुर रोड निवासी वकील संत कुमार ने यूपी के नियुक्ति विभाग के अनुभाग 5 में तैनात शशिकांत मिश्रा व अनुभाग 3 में तैनात अमित सिंह के खिलाफ प्रशासन से भ्रष्टाचार और ट्रांसफर-पोस्टिंग अवैध वसूली की शिकायत की थी. संत कुमार ने शिकायत में अनुशासनिक कार्रवाई खत्म करने के एवज में 5 से 10 लाख लेने का आरोप लगाया है.

आईआईएम में CAT के स्कोर को कितना वेटेज मिलता है?

देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजे भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) स्कोर अहम भूमिका निभाता है, लेकिन आपका दाखिला होगा या नहीं यह बात सिर्फ कैट स्कोर पर निर्भर नहीं करता है. आपकी 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के अंक भी इस प्रक्रिया में बेहद अहम है.

  • LU के प्रोफेसर का दावा, इस NID से होगी घुसपैठियों की पहचान

लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. सोमेश शुक्ला ने नागरिकों की पहचान का एक ऐसा सिस्टम विकसित किया है जिसकी मदद से घुसपैठियों की पहचान आसानी से की जा सकेगी. प्रोफेसर शुक्ला का दावा है कि उनकी टीम के द्वारा विकसित राष्ट्रीय पहचान कोड (NID) की न तो कोई क्लोनिंग हो सकती है और न ही फर्जी डाटा बनाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details