- उज्ज्वला योजना 2.0 : सीएम योगी करेंगे महाभियान का शुभारंभ, 20 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन
मुख्यमंत्री योगी (cm yogi adityanath) आदित्यनाथ बुधवार को यूपी (UP) में उज्ज्वला योजना 2.0 (ujjwala yojana 2.0) का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी करेंगे.
- प्रयागराज में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के पैतृक मकान पर बमबाजी, फैली सनसनी
यूपी के प्रयागराज जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कुछ लोगों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक भूषण के पैतृक मकान पर बमबाजी करने का मामला सामने आया है. कर्नलगंज के हाशिमपुर मोहल्ले में स्थित मकान पर एक के बाद एक दो बम फोड़ने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले.
- राहुल को ईरानी का जवाब, 'नहीं बेची जाएगी देश की संपत्ति, आप अपने रोजगार खोने से हैं चिंतित'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है. ईरानी ने कहा कि भारत सरकार ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी संपत्ति बेची नहीं जाएगी. इनका मौद्रीकरण किया जाएगा.
- कजरी तीज 2021: कैसे करें पूजा कि सारी मनोकामना हो पूरी, जानिए सही पूजा विधि
आज बुधवार को कजरी तीज (कजरी तीज 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. पूर्वांचल में भद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को कजरी तीज (kajri teej) मनाई जाती हैं. इस दिन महिलाओं संग कुंवारी कन्याएं भी व्रत-पूजन कर अपने लिए अच्छे पति की कामना करती हैं. आइए जानते हैं कि कजरी तीज 2021 का (kajri teej 2021) व्रत कैसे करें और इसकी विधि क्या है और इसमें किस पूजा सामग्री का उपयोग किया जाता है.
- सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने वाली युवती की मौत
16 अगस्त की दोपहर एक युवती और युवक ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार को अस्पताल में भर्ती युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे पहले 21 अगस्त को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
- यज्ञ से पूरे हो सकते हैं मनोरथ, जानिए कैसे...
यज्ञ के वैदिक सिद्धांतों के साथ आधुनिक विज्ञान द्वारा प्रमाणित लाभों को जनता तक पहुंचाने के लिए आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश की ओर से यज्ञोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. शुरुआत 11 सितंबर को धर्म की नगरी प्रयागराज से की जाएगी. इसके बाद प्रदेशभर में इसका आयोजन होगा. आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से इस आयोजन में वैदिक धर्म के विद्वानों के साथ ही वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.
- जल्दी से निपटा लें जरूरी काम, इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
आने वाले दिनों में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे तुरंत निपटा लें. वर्ना, आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इस हफ्ते बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे. बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त 2021 के महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की थी. इस महीने में कुल 15 छुट्टियां थीं.
- चुनाव से पहले 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी सरकार का तोहफा
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले नाराज कर्मचारियों को मनाने के लिए योगी सरकार ने कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 11 फीसद महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) का भुगतान करने का आदेश कर दिया है. वित्त विभाग की तरफ से कर्मचारियों को डीए का भुगतान किए जाने को लेकर प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया था, जिसे योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी थी. मुख्यमंत्री से मंजूरी के बाद देर शाम वित्त विभाग की तरफ से शासनादेश भी जारी कर दिया गया है.
- चाचा शिवपाल ने बिना नाम लिए भतीजे को दी सलाह, मुख्यमंत्री बनना है तो करना होगा ये
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि वो चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को यूपी में टोकने के लिए सभी समान विचारधारा वाली पार्टियां एक हो जाएं. मीडिया से बात करते हुए इस मौके पर उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि अगर उन्हें यूपी में मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं यो ये अब उन्हें सोचना है.
- WEATHER FORECAST: 27 अगस्त तक बरसेंगे बादल, 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई. जिसके कारण जगह-जगह जलभराव और खेतों में पानी भरने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ. मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है.