उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़िये देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ

बंधु सिंह का शहादत दिवस आज...भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत...2846 सहायक अध्यापकों के लिए खुशखबरी....पढ़िये देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

पढ़िये देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पढ़िये देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 12, 2021, 10:03 AM IST

बंधु सिंह का शहादत दिवस आज, गुरिल्ला युध्द से अंग्रेजों को किया था पस्त

अपने पराक्रम और गुरिल्ला युद्ध की मार से अंग्रेजों की चूले हिला देने वाले बाबू बंधू सिंह का आज शहादत दिवस है. आज ही के दिन यानि 12 तारीख को अंग्रेजी हुकूमत ने बंधु सिंह को गोरखपुर के अलीनगर चौक पर बरगद के पेड़ पर फांसी देकर उनके प्राणों की बलि ले ली. बाबू बंधू सिंह आज दुनिया में तो नहीं है लेकिन उन्होंने अपने पराक्रम, वीरता, सहास और युद्ध कौशल का जो इतिहास लोगों के बीच छोड़ा है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.

बस्ती : भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, कंटेनर में पीछे से घुसी कार

बस्ती (Basti) में भीषण सड़क हादसे (Road accident) में 5 लोगों की मौत हो गई है. गोटवा बाजार नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कटया के पास कंटेनर में पीछे से कार घुस गई. कार लखनऊ से बस्ती आ रही थी. कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मारे लोगों के प्रति सीएम योगी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.

नक्सलियों को तो नहीं बेची जा रही गायब थ्री नाट थ्री राइफलें और कारतूस!

उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में हो रही अनियमितता और भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी है. सूत्रों की मानें तो यूपी होमगार्ड विभाग में पिछले पंद्रह वर्षों से 1348 होमगार्ड जवान लापता हैं. उनका वेतन लगातार आहरित हो रहा है. यही नहीं, लखनऊ से आठ थ्री नॉट थ्री राइफल समेत कई जिलों से राइफलें व कारतूस गायब हैं. राइफलों के गायब होने का खुलासा सत्यापन में हुआ है. होमगार्ड विभाग से राइफल और कारतूस गायब होने के मामले में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर भी कूद गए हैं. पूर्व IPS ने उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है.

2846 सहायक अध्यापकों के लिए खुशखबरी, CM योगी 200 शिक्षकों को खुद देंगे जॉइनिंग लेटर

सीएम योगी (Cm Yogi Adityanath) आज सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र (joining letters) वितरित करेंगे. लोक सेवा आयोग से चयनित 2846 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं (667 एलटी ग्रेड और 179 प्रवक्ताओं) को आज नियुक्ति पत्र दिया जाना है.

वाराणसी में बाढ़ : सीएम योगी हालात का लेंगे जायजा, हवाई सर्वे के बाद बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

वाराणसी में बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहें हैं. गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं उसकी सहायक नदी वरुणा में भी जलस्तर काफी ऊपर आ गया है. दोनों नदियों की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. गुरुवार को सीएम योगी वाराणसी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे.

आगरा पुलिस के लिए सिरदर्द बने फरार GST अफसर, इनाम की राशि बढ़ाकर की 50-50 हजार, जानें पूरा मामला

मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख की लूट के मामले में आगरा पुलिस अब तक आरोपी जीएसटी के निलंबित आधिकारियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जिसके बाद पुलिस ने अब दोनों फरार अधिकारियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. इसके पहले दोनों पर 25-25 हजार का इमान घोषित था.मथुरा के चांदी कारोबारी से लूट के मामले में फरार आरोपियों पर इनाम बढ़ाया गया.

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ीं, घर पहुंच गई लखनऊ पुलिस

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actress shilpa shetty) की मुश्किलें बढ़तीं नजर आ रहीं है. लखनऊ पुलिस ने ओयसिस वेलनेस सेंटर(Oasis Wellness Center Scam) घोटाले के मामले में शिल्पा सेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को नोटिस दिया है.

भाजपा को मिल सकता है शिवपाल का साथ, बैकडोर से चल रही बात

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लगातार सियासी तापमान बढ़ रहा है. सभी पार्टियों ने अपनी ने बिसात बिछनी शुरू कर दी है. वहीं सत्ताधारी भाजपा भी आगामी चुनावों में जीत के लिए नया साथी तलाश रही है. इसी को लेकर भाजपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर बातचीत जारी है. हालांकि कि दोनों ही पार्टियों के नेता इसे नकार रहे हैं.

रक्षाबंधन पर भैया तक पहुंचेगा बहनों का प्यार, राखी भेजने को डाक विभाग तैयार

रक्षाबंधन के पर्व को लेकर इस बार डाक विभाग ने भी खास तैयारी की है. इस खास लिफाफे की मदद से डाक विभाग बहनों के द्वारा उनके भाइयों के लिए भेजी जाने वाली राखियों को सुरक्षित तरीके से पहुंचाएगा. विभाग ने जो लिफाफा तैयार किया है वो बेहद ही सुंदर और आकर्षक तो है ही साथ ही वाटरप्रूफ भी है.

विश्व हाथी दिवस: जानिए हाथियों के बारे में कुछ रोचक तथ्य

हर साल 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस(World Elephant Day) मनाया जाता है. हाथियों के संरक्षण और महत्व को समझाना ही इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है. चलिए जानते हैं हाथियों के बारे में कुछ रोचक तथ्य...

ABOUT THE AUTHOR

...view details