- मोदी 2.0: पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, सभी नेता पहुंचे दिल्ली
मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार कर सकते हैं. जिन्हें मंत्री बनाया जाना है, उन्हें दिल्ली बुलाया जा चुका है. - PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई में निधन हो गया. अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने इस बात की पुष्टि की. - यूपी के ये नेता बन सकते हैं मोदी सरकार में मंत्री
आज मोदी कैबिनेट का विस्तार होना है. ऐसे में जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उन राज्यों का मोदी कैबिनेट के विस्तार में विशेष ध्यान रखा जाएगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब सिर पर है, जिसे देखते हुए यूपी से भी कई चेहरों को मंत्रिमंडल में तरजीह दी जा सकती है. - Mahendra Singh Dhoni Birthday: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी शुभकामनाएं, बोले-युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी के जन्मदिन पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. - बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज, होंगे कई बड़े फैसले
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज होगी. कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन और समापन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं. इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव भी पारित किया जाएंगे. - योगी सरकार का बड़ा फैसला, अस्थाई पदों को किया जाएगा स्थाई
योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला किया है. देर रात वित्त विभाग की तरफ से सभी विभागाध्यक्ष को पत्र भेजकर अस्थाई पदों की जानकारी मांगी गई है. कहा गया है कि जहां जरूरत है, उसके अनुसार अस्थाई पदों को स्थाई किया जाए और जहां अस्थाई पदों पर तैनात लोगों की जरूरत नहीं है, उन्हें खत्म किया जाए. - यूपी पुलिस ने भगोड़े IPS मणिलाल पाटीदार की राजस्थान में पैतृक संपत्ति को किया कुर्क
यूपी पुलिस ने निलंबित आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार की दो संपत्तियों को कुर्क किया है. कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम पाटीदार के राजस्थान स्थित पैतृक घर गई थी. पूर्व आइपीएस मणिलाल पाटीदार महोबा के क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या के मामले(Businessman Indrakant Tripathi Death Case) फरार चल रहे हैं. - पिता से अस्पताल में मिले अखिलेश यादव, साथ ली चाय की चुस्की
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात की. मंगलवार देर शाम अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव करीब दो घंटे तक रुके और पिता का हालचाल पूछा. उन्होंने डॉक्टरों से भी पिता के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. - कोरोना अपडेट: बुधवार सुबह मिले 40 नए मामले
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले में कमी देखी जा रही है. बुधवार सुबह कोरोना के 40 मामले सामने आए हैं. मंगलवार को कोरोना के 93 नए मरीज मिले थे. - हंदवाड़ा में एनकाउंटर, हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई ढेर
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर ढेर कर दिया है. वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है, यह एक बड़ी कामयाबी है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - Mahendra Singh Dhoni Birthday
PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम....Mahendra Singh Dhoni Birthday: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी शुभकामनाएं....हंदवाड़ा में एनकाउंटर, हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई ढेर...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.