एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top 10@ 10 am
टीम इंडिया शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में खिताब को जीतकर इतिहास रचने उतरेगी...कुशीनगर में लगभग 150 ग्रामीणों से भरी नाव तकनीकी खराबी के कारण नारायणी नदी की बीच धारा में फंसी....नंदीग्राम से चुनाव हार चुकी सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट की पूरी चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है....
WTC फाइनल: खिताब जीतकर इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में खिताब को जीतकर इतिहास रचने उतरेगी.
बीच मंझधार में फंसी 150 जिंदगियां, 11 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में एक बड़ा हादसाहोने से टल गया. खेती-बारी देख कर गुरुवार शाम घर लौट रहे लगभग 150 ग्रामीणों से भरी नाव तकनीकी खराबी के कारण नारायणी नदी की बीच धारा में फंस गई. हालांकि 11 घंटे चले रेस्क्यू ऑपेरशन के बाद शुक्रवार सुबह तक सभी ग्रामीणों को बाहर निकाल लिया गया.
Weather Forecast: अगले 24 घंटों में इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
यूपी में उम्मीदें जगाकर भटके बादलों के आज फिर से कुछ सक्रिय होने की संभावना है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिससे अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के इस हिस्से के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी तथा आसपास के इलाकों में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.
जानिए UP में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. डीजल की कीमत जहां 28 से 30 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 26 से 27 पैसे तक बढ़ी है. चार मई से अब तक पेट्रोल 6.61 रुपये और डीजल 6.91 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
NDA में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर!
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक तरफ जहां अपने 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' का प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके भाजपा के साथ फिर से आने के संकेत मिल रहे हैं. योगी सरकार में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर पुनः बीजेपी के साथ आएंगे.
अलीगढ़ः कोरोना के डर से घर से नहीं निकली, बच्चे भूखे मरते रहे
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (aligarh) जिले में एक महिला और पांच बच्चे भूख से तड़पते रहे लेकिन कोरोना (corona) के डर से बाहर नहीं निकले. यही नहीं, अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी बुलाई तो इसलिए जाने से मना कर दिया, कहीं डॉक्टर किडनी न निकाल लें.
नंदीग्राम सीट की चुनाव प्रक्रिया को ममता ने HC में दी चुनौती, आज सुनवाई
नंदीग्राम से चुनाव हार चुकी सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नंदीग्राम सीट की पूरी चुनाव प्रक्रिया को चुनौती (Challenge the entire election process of Nandigram seat) देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है. सीएम ममता की ओर से लगाई गई याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर ली गई है. हाईकोर्ट आज (18 जून) इस मामले की सुनवाई करेगा.
कोरोना के 106 नए मामले आए सामने, 3 की वायरस ने ली जान
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से घट रहे हैं. शुक्रवार सुबह कोरोना के 106 नए मरीज मिले. वहीं तीन की मौत हो गई. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी. बीते 24 घंटे में 2 लाख 90 हजार 234 कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 336 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 69 मरीजों की वायरस से जान चली गई.
कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 62,480 नए मामले,1,587 मौतें
भारत में कोरोना के 62,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 हुई. 1,587 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है. 88,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,85,80,647 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,98,656 है.
संसदीय समिति ने ट्विटर के अधिकारियों को किया तलब, सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर होंगे सवाल जवाब
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश के नये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों की जानबूझकर अवहेलना करने और उनका पालन करने में विफल रहने के लिए ट्विटर की आलोचना की थी. इसके साथ ही ट्विटर ने भारत में मध्यस्थ प्लेटफार्म को मिलने वाली छूट हक खो दिया है और उपयोगकर्ताओं के किसी भी तरह की गैरकानूनी सामग्री डालने पर वह उसकी जिम्मेदार होगी. आज संसदीय समिति ने ट्विटर को तलब किया है.