- जहरीली शराब पीने से 5 की मौत
अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 7 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. - उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए लागू होगा 'बाराबंकी मॉडल'
उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए बाराबंकी मॉडल को लागू किया जाएगा. शासन ने यूपी के सभी जिलों को बाराबंकी मॉडल अपना कर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. - पीएम मोदी ओडिशा-बंगाल के 'यास' प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा, बैठक में ममता होंगी शामिल
पीएम मोदी आज 'यास' प्रभावित ओडिशा,पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि जब पीएम मोदी दौरे पर आएंगे तब वह चक्रवाती तूफान 'यास' से हुई तबाही की समीक्षा करने के लिए उनके साथ बैठक करेंगी. - हैरानी नहीं हकीकत! अलीगढ़ वैक्सीनेशन सेंटर पर एएनएम 'भूत' की है ड्यूटी
अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां अधिकारियों ने को-वैक्सीनेशन सेंटर पर मृत एएनएम की ड्यूटी लगा दी. सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. - Video Viral: ग्राम प्रधान का अनोखा जश्न, दूल्हा बन निकाली बारात
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां के एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दूल्हे के लिवास में विजय जुलूस निकालते दिखाई दे रहे हैं. बराती बने उनके समर्थक ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते आगे बढ़ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान और समर्थकों पर कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है. - Menstrual Hygiene Day 2021: उन दिनों में हाइजीन का महिलाएं नहीं रख रही हैं ध्यान, तो हो जाएं सावधान
आज (28 मई) Menstrual Hygiene Day 2021 मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने के लिए 28 तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि महिलाओं के पीरियड्स साइकल 28 दिनों का होता है. साल 2014 में जर्मन के वॉश यूनाइटेड नाम के एक NGO ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. मासिक स्वच्छता दिवस का मुख्य उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करना है. - Purvanchal Expressway: बारिश से एक्सप्रेस-वे का धंसा ढांचा, खुली कमीशनखोरी की पोल
उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सप्रेस-वे के अंडर पास की बीम दरक गई, रेलिंग और फुटपाथ की मिट्टी भी बह गई है. इससे एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य और गुणवत्ता की पोल खुल गई है. हालांकि समय रहते फिटनेस कार्य शुरू कर दिया गया है. - ससुराल के भरोसे बुलेट पर चढ़ने का था सपना, ख्वाब रहा अधूरा तो तोड़ा निकाह
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में ससुराल के भरोसे बुलेट पर चढ़ने का ख्वाब देख रहे दूल्हे की दहेज में बुलेट की डिमांड पूरी नहीं हुई तो उसने निकाह करने से साफ इंकार कर दिया. दूल्हे पक्ष के इस फैसले से कन्या पक्ष के लोगों में मायूसी छा गई. मामला सकरन थाना क्षेत्र का है. - ललितपुर में युवती से गैंगरेप, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी
ललितपुर में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने उसे बेहोशी की हालत में पुलिस चौकी से 5 किलोमीटर दूर हाईवे पर फेंक दिया था. - सावधान ! कानपुर में Black Fungus के नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी, 2 गिरफ्तार
कानपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ब्लैक फंगस के 68 नकली इंजेक्शन के साथ 1 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुए हैं.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश टॉप टेन न्यूज
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत...उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए लागू होगा 'बाराबंकी मॉडल'...पीएम मोदी ओडिशा-बंगाल के 'यास' प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा...यहां पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें-
टॉप टेन न्यूज