उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'... IIM और IIT से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन ऑडिट कराएगी सरकार... सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल... बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला... ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का ऑडियो वायरल.. एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

uttar pradesh top ten news
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Apr 25, 2021, 10:00 AM IST

  • पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर मन की बात करेंगे. सुबह 11 बजे रेडियो पर मन की बात का प्रसारण किया जाएगा.

  • IIM और IIT से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन ऑडिट कराएगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार IIT कानपुर, IIM लखनऊ और IIT बीएचयू के सहयोग से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का ऑडिट कराएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि ऑक्सीजन कहीं कम नहीं है. बशर्ते केवल जरूरतमंद ही इसका इस्तेमाल करें.

  • सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल

सोनभद्र में छत्तीसगढ़ से आ रही एक पिकअप वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

  • बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

यूपी के संभल जिले में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे पुलिश को जान बचाकर भागना पड़ा. बाद में एएसपी तीन थानों की पुलिस के साथ गांव पहुंचे और 4 लोगों को पकड़कर कोतवाली लाए.

  • ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का ऑडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी की पोल खोलने वाला ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में दलाल एक लाख रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात कह रहा है. जब तीमारदार कुछ मोलभाव करने की बात कहता है तो दलाल 60 हजार रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो जाता है.

  • पति की मौत के चंद घंटे बाद पत्नी ने त्याग दिए प्राण, एक साथ उठी अर्थी

साथ-साथ जीने-मरने की कसम तो अक्सर लोग खाते हैं, लेकिन उसको निभा कुछ ही लोग पाते हैं. ऐसा ही एक मामला अयोध्या जिले से सामने आया है, जहां पति की मौत के कुछ घंटे बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. घर से दोनों की अर्थी एक साथ उठी.

  • कोरोना संकट में देश विरोधी ताकतें बना सकती हैं अविश्वास का माहौल : आरएसएस

आरएसएस ने कोरोना संकट के बीच भारत विरोधी शक्तियों द्वारा देश में नकारात्मकता एवं अविश्वास का वातावरण पैदा किए जाने की आशंका जताई है और देशवासियों को सकारात्मक प्रयासों के साथ इन शक्तियों की साजिशों से सावधान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

  • बेवजह रेमडेसिविर इंजेक्शन लिखने पर दो निजी अस्पतालों को नोटिस

निजी अस्पतालों की मनमानी पर वाराणसी जिला प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है. बेवजह रेमडेसिविर इंजेक्शन लिखने पर दो निजी अस्पतालों को नोटिस भेजा है.

  • ऑक्सीजन की कमी ने जुड़वा नवजात की ली जान

बाराबंकी में ऑक्सीजन की कमी के चलते दो नवजातों की मौत हो गई. शहर के अवध चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन की किल्लत बताते हुए दोनों मासूमों को एडमिट करने से मना कर दिया था.

  • 96 घंटे बाद भी नहीं मिली RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट, वायरल हुआ ADM का पत्र

रायबरेली में तैनात एडीएम प्रेम प्रकाश ने कोरोना के लक्षण दिखने के बाद अपना RT-PCR टेस्ट कराया था. लेकिन, सैंपल देने के 96 घंटे बाद भी उन्हें इसकी जांच रिपोर्ट नहीं मिली. इसके बाद एडीएम ने एक पत्र लिखकर जिला सूचना के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दिया. जो कुछ ही देर में वायरल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details