- सुप्रीम कोर्ट में कोरोना, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करेंगे जज
कोरोना के कहर को देखते हुए देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू , वीकेंड लॉकडाउन और लॉकडाउन जैसी पाबंदियां भी लगाई गई हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना वायरस का कहर फूट पड़ा है. - सोमवती अमावस्या पर महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान आज
महाकुंभ में अगले तीन दिनों तक लगातार पड़ने वाले विशेष स्नान पर्वों पर हरकी पैडी में आम श्रद्धालु गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे. - सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 घायल
इटावा में नेशनल हाइवे-2 पर हुए आज सुबह चार बजे के करीब एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गये. ये सभी लोग दिल्ली ओला कैब बुक करके झांसी जा रहे थे. - यूपी में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 15,353 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 353 नए मामले सामने आए हैं. यूपी में कोरोना के 71 हजार 241 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक 6 लाख 11 हजार 622 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. - श्मशान घाट में 90 प्लेटफार्म बनवा रहा नगर निगम
राजधानी लखनऊ के भैसा कुंड व गुलाला घाट पर शवदाह किया जाता है. विगत एक सप्ताह से इन घाटों पर अंतिम संस्कार कराने के लिए आने वाले लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. - सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए निश्चित संख्या में ही एकत्र हो सकेंगे लोगः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नये दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य किया जाए. - अजीत सिंह हत्याकांड: पूर्व MP धनंजय सिंह सहित 5 को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी
राजधानी में हुए अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप जौनपुर के पूर्व सांसद व बाहुबली नेता धनंजय सिंह पर लगा है. इस मामले में धनंजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस समय वह फरार चल रहे हैं. वहीं अब पुलिस उन्हें व चार अन्य को भगोड़ा घोषित कराने की तैयारी में है. इसके लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी डाली जाएगी. - कोरोना के खिलाफ जंग में CM योगी के प्रयासों को विपक्षी दलों ने सराहा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए राजभवन में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विपक्ष दलों के नेताओं को बुलाया गया था. बैठक में कांग्रेस के प्रतिनिधि सुहेल अख्तर अंसारी और बीएसपी प्रतिनिधि लाल जी वर्मा ने कोरोना के खिलाफ जंग में सीएम योगी के प्रबंधन को देखकर उनकी जमकर तारीफ की. - 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू, पंडित जी से जानिए घट स्थापना का मुहूर्त
13 अप्रैल से वासंतिक नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. अलीगंज स्थित स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र के ज्योतिषाचार्य एस. एस. नागपाल से जानिए घट स्थापना और पूजन मुहूर्त. - राम मंदिर की नींव में अब फील्ड मैटीरियल की होगी भराई
अयोध्या जिले में बन रहे राम मंदिर की नींव में अब फील्ड मैटीरियल की भराई होगी. इस दौरान मैटीरियल की एक-एक फुट मोटी मजबूत लेयर बनाकर नींव का निर्माण होगा.
एक क्लिक में देश-प्रदेश की 10 बढ़ी खबरें
सुप्रीम कोर्ट में कोरोना, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करेंगे जज...सोमवती अमावस्या पर महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान आज...सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 घायल....एक क्लिक में देश-प्रदेश की 10 बढ़ी खबरें
टॉप टेन न्यूज