- 14ः30 घंटे में पूरा हुआ मिशन मुख्तार, तड़के 4:34 बजे जेल में हुआ दाखिल
उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा पहुंच गई है. तड़के 4 बजकर 34 मिनट पर पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा में मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा पहुंची. एंबुलेंस और एक गाड़ी जेल के अंदर गई. - लोहिया संस्थान शिक्षक भर्ती घोटाला: ऑनलाइन असेसमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लोहिया संस्थान में संविदा शिक्षक की भर्ती में आरक्षण के नियमों को दरकिनार ऑनलाइन असेसमेंट के नाम पर अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया. इतना ही नहीं स्क्रीनिंग समिति पर भी सवाल उठे हैं. वहीं लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. श्रीकेश सिंह ने किसी भी फर्जीवाड़े को गलत बताया है. - UP SIT ने भर्ती घोटाले में 11 को दबोचा, 44 लाख रुपये भी बरामद
यूपी एसआईटी ने विभिन्न पदों पर भर्ती घोटाले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों को पास से 44 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. बता दें कि 22 और 23 दिसंबर 2018 को ये परीक्षा कराई गई थी. जिसमें स्कैनिंग के समय जमकर धांधली हुई थी. - पीएम मोदी आज शाम सात बजे छात्रों से करेंगे 'परीक्षा पर चर्चा'
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 7 अप्रैल को शाम 7 बजे नए फॉर्मेट में परीक्षा पे चर्चा होगी. मोदी इस बात की भी चर्चा करते हैं कि लोग या माता-पिता क्या कहेंगे, इसका दबाव भी कई बार बोझ बन जाता है. - बीजापुर मुठभेड़ : अगवा जवान को रिहा करने के लिए नक्सलियों ने रखी ये शर्त !
बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने स्थानीय मीडिया को प्रेस नोट भेजकर कोबरा बटालियन के लापता जवान के अपने कब्जे में होने का दावा किया है. साथ ही नक्सलियों ने कहा है कि वे सरकार से बातचीत करना चाहते हैं. प्रेस नोट के मुताबिक, नक्सलियों ने जवान को छोड़ने के लिए सरकार के सामने मध्यस्थता की शर्त रखी है. - हाईकोर्ट ने दिखाया योगी सरकार को आईना: संजय सिंह
यूपी पुलिस की तरफ से दायर एनएसए के 96 मामलों को खारिज किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले ने योगी सरकार की पोल खोल कर रख दी है. - 15 जून तक पूरे किए जाएं नमामि गंगे परियोजना के कार्य : डॉ. महेन्द्र सिंह
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने नमामि गंगे योजना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने योजना से जुड़े सभी काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि नमामि गंगे योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. - मुख्तार को जेल में नहीं मिलनी चाहिए कोई अतिरिक्त सुविधा : सीएम योगी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने बड़े अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांदा जेल में मुख्तार को कोई भी अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलनी चाहिए. - केजीएमयू के कुलपति-चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
केजीएमयू संस्थान के कुलपति और चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केजीएमयू में गत वर्ष भी 300 के करीब डॉक्टर-कर्मी संक्रमित हुए थे. वहीं इस बार भी कैम्पस में संक्रमण फैल गया है. - विश्व स्वास्थ्य दिवस: केरल से कम है यूपी वासियों की औसत आयु
7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाएगा. लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक और मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह ने स्वस्थ रहने के उपाय बताए. वर्ष 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति की औसत आयु अब 59.6 वर्ष से बढ़कर 70.8 वर्ष हो गई है.
पढ़िए...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
14ः30 घंटे में पूरा हुआ मिशन मुख्तार...लोहिया संस्थान शिक्षक भर्ती घोटाला: ऑनलाइन असेसमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा...UP SIT ने भर्ती घोटाले में 11 को दबोचा....देश-प्रदेश की बड़ी खबरों पर डालिए एक नजर...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें