- पीएम पर राहुल का हमला, कहा-डरपोक हैं मोदी, सैनिकों के बलिदान को दे रहे धोखा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार को रक्षा मंत्री ने चीन के साथ एलएसी विवाद को लेकर संसद में बयान दिया. राहुल ने कहा कि अभी भी कुछ चीजों पर स्पष्टता जरूरी है. आक्रामक दिख रहे राहुल ने पीएम मोदी पर सैनिकों के साथ धोखा करने और डरपोक होने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए. - किसान आंदोलन का 77वां दिन, टिकैत बोले- बिजली कनेक्शन दे सरकार, बिल भरेंगे
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी आगे की रणनीति होगी कि अनाज को कम कीमत पर नहीं बिकने देंगे. जो एमएसपी है उस से कम पर खरीद नहीं होगी. किसान मोर्चें ने तय कर लिया है कि व्यापारी भूख पे कीमतें तय नहीं करेगा. आम जनता की अनाज और रोटी तिजोरी में बंद नहीं होगी. - आतंक फैलाने के लिए खालिस्तानी आतंकी जग्गा ने खरीदे थे 20 पिस्टल
खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा को अमृतसर और राजधानी लखनऊ पुलिस के संयुक्त प्रयास के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं पूछताछ में जग्ना ने बताया कि उसने मध्य प्रदेश से 20 आधुनिक पिस्टल खरीदी थी. जिनको उसे अपने एजेंटों तक पहुंचाना था. - मेरठ के एक खेत से मिला अधेड़ का शव, दो दिन ही पहले लगी थी नौकरी
मेरठ के मवाना थाना इलाके में शुगर मिल के एक कर्मचारी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. अधेड़ का शव गुरुवार की सुबह एक खेत से बरामद हुई है. - 'अभ्युदय' के लिए युवाओं में होड़, 20 घंटे में एक लाख पंजीकरण
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत 16 फरवरी यानी बसंत पंचमी से होनी है. वहीं, अभ्युदय पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है. पोर्टल शुरू होने के महज 20 घंटे के अंदर करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया है. - स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को वाद पक्षकार बनाए जाने पर सुनवाई टली
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि ज्ञानवापी मंदिर मस्जिद मामले के वाद में उन्हें बतौर वाद पक्षकार बना लिया जाए. इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पक्षकारों से आपत्ति आहूत की थी. कोर्ट ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के प्रार्थना पत्र पर आपत्ति की अगली सुनवाई के लिए 26 की तारीख दी है. - STF ने मुख्तार के शार्प शूटर अभिनव सिंह को किया गिरफ्तार
गुरुवार को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी रहे अभिनव सिंह को झारखंड पुलिस और एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. झारखंड के डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में अभिनव सिंह की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. - पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत
18 फरवरी से रामोजी फिल्म सिटी अपना पर्यटन संचालन फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. इस दौरान कोविड-19 से जुड़ी सभी सुरक्षा सावधानियों को बरता जा रहा है. फिल्म सिटी आपकी छुट्टियों को सुखद और आनंददायक बनाने के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करता है. - यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात जिलों को मिले नए DM
उत्तर प्रदेश में गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शासन ने देर रात कई आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. सात जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं. - सुपरवाइजर और वार्ड ब्वॉय ने एंबुलेंस कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में मरीज लेकर पहुंचे एंबुलेंस कर्मचारी की सुपरवाइजर और वार्ड बॉय ने पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पीएम पर राहुल का हमला, कहा-डरपोक हैं मोदी, सैनिकों के बलिदान को दे रहे धोखा....आतंक फैलाने के लिए खालिस्तानी आतंकी जग्गा ने खरीदे थे 20 पिस्टल...सुपरवाइजर और वार्ड ब्वॉय ने एंबुलेंस कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें