- उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए आज से शुरू होंगे नामांकन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त हो रही 12 सीटों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज यानि सोमवार से शुरू होगी. अधिसूचना के मुताबिक 11 जनवरी से 18 जनवरी तक नामांकन होंगे. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. - पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, कोरोना वैक्सीन पर होगी चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा करेंगे. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा होगी. बैठक में राज्यों के सुझाव के आधार पर टीकाकरण की रणनीति बनेगी. - श्री कृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक पर सुनवाई आज
श्रीकृष्ण विराजमान मालिकाना हक को लेकर जिला न्यायालय कोर्ट में बीते 7 जनवरी को सुनवाई हुई थी, जिसमें प्रतिवादी पक्ष शाही ईदगाह कमेटी ने याचिका पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि लोअर कोर्ट में जन्मभूमि मामले की याचिका खारिज हो चुकी है तो जिला न्यायालय कोर्ट में बार-बार प्रार्थना पत्र दायर नहीं किया जा सकता. - बुलंदशहर में शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद दुकानदारों की हड़ताल जारी
बुलंदशहर में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने जहरीली शराब कांड में लापरवाही बरतने पर आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के 8 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था. वहीं इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एक अनुज्ञापी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिस पर जिले के सभी दुकानदार हड़ताल पर चले गए हैं. - वैक्सीनेशन ड्राइ रन का अंतिम चरण आज, 61 केंद्रों पर भेजी गई वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइ रन का अंतिम चरण आज है. इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ड्राइ रन के लिए 61 केंद्र बनाए गए हैं. - मुख्तार को लेने पंजाब गई यूपी पुलिस, इस वजह से लौटी खाली हाथ
मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों पंजाब के रोपण जेल में बद है. वहीं मुख्तार को यूपी लाने गई पुलिस एक बार फिर खाली हाथ वापस लौट आई है. दरअसल, रोपण जेल की ओर से मुख्तार की सेहत ठीक न होने का हवाला दिया गया है. - कृषि कानूनों, किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों और सरकार के बीच अब आठ दौर की वार्ता हुई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इसी बीच उच्चतम न्यायालय नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं और दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. - अजीत सिंह हत्याकांडः सुलतानपुर के निजी अस्पताल में लखनऊ पुलिस का छापा
पुलिस का दावा है कि पूर्वांचल के एक बाहुबली ने शूटर के इलाज के लिए सुलतानपुर के एक सर्जन को फोन किया था. लेकिन डॉक्टर कौन है, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस अस्पताल से अहम सबूत जुटाकर वापस लौटी है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही एक शूटर को पकड़ लिया जाएगा. - फिरोजाबाद: मुठभेड़ में नौ बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल
यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, वहीं पुलिस ने घायल बदमाशों के सात और साथियों भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. - पीएम ने युवाओं से की स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट में हिस्सा लेने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि आने वाली 15-16 जनवरी को स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट की शुरूआत हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे स्टार्ट अप इंडिया से जुड़े सुझाव दें.
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी खबर
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए आज से शुरू होंगे नामांकन....श्री कृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक पर सुनवाई आज....वैक्सीनेशन ड्राइ रन का अंतिम चरण आज, 61 केंद्रों पर भेजी गई वैक्सीन...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें...
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें