- चंदौली में टला बड़ा रेल हादसा, डिरेल होने से बची ब्रह्मपुत्र मेल
दीनदयाल नगर-दानापुर रेल खंड के कुचमन स्टेशन के पास डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन नंबर 05955 दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. मानव रहित क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने एक बाइक सवार आ गया, जिससे यह हादसा हुआ. - डिप्टी CM और राजू श्रीवास्तव ने फिल्म विकास परिषद कार्यालय का किया उद्घाटन
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व राजू श्रीवास्तव ने फिल्म विकास परिषद कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से कलाकारों को हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी और फिल्मों आदि में रुचि रखने वाले कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. - बरेली: गिड़गिड़ाती रही पत्नी, पति ने फोन पर दिया तीन तलाक
बरेली में शादी के तीन साल बाद एक पति ने अपनी पत्नी को पहले पर्चे पर फिर फोन पर तीन तलाक दे दिया. मामले में पुलिस ने पीड़िता के ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. - नोटबंदी के 4 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने अमेरिकी चुनाव का भी जिक्र करते हुए कहा कि इसका संदेश दूर तक जाएगा. - रेलवे ने की त्योहारों पर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा
त्योहारों के सीजन में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने लखनऊ-सीतामढ़ी, आनंद विहार-सीतामढ़ी और हरिद्वार सहरसा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. - आज काशी को 640 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को पीएम काशी को 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. - भारत-चीन के बीच रचनात्मक रही 8वें दौर की वार्ता, संयम बरतने पर दिया गया जोर
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच विभिन्न स्तरों पर बातचीत चल रही है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच आठवें दौर की सैन्य वार्ता रचनात्मक रही. हालांकि, विवाद का समाधान खोजने को लेकर अभी कोई ठोस सफलता नहीं मिली है. - वाराणसी: अमिताभ की आवाज से गूंजेगा सारनाथ, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
पीएम मोदी वाराणसी के सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो का सोमवार को लोकार्पण करेंगे. सारनाथ में धमेख स्तूप पर प्रोजेक्टर द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन काल में घटित घटनाओं को दर्शाया जाएगा. बौद्ध धर्म के पवित्र स्थल सारनाथ में लाइट एंड साउंड सिस्टम कार्यक्रम में महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज गूंजेगी. - कमिश्नर सुजीत पांडेय ने मृतक दरोगा को दिया कंधा, उससे पहले दिया ये निर्देश
पीजीआई थाने में तैनात घायल दरोगा की रविवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने पर कमिश्नर सुजीत पांडेय ने शोकाकुल परिजनों से फोन पर बात की और शव को सम्मानपूर्वक विदाई देने के निर्देश दिए. अंतिम संस्कार के लिए शव लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन ले जाया गया. - यूपी कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 2,247 नए मामले, 26 मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,247 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी से प्रदेश में बीते 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश टॉप टेन
चंदौली में टला बड़ा रेल हादसा.....डिप्टी CM और राजू श्रीवास्तव ने फिल्म विकास परिषद कार्यालय का किया उद्घाटन....अमिताभ की आवाज से गूंजेगा सारनाथ...पति ने फोन पर दिया तीन तलाक...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें