- पीएम मोदी आज मन की बात के जरिए देश को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने कारगिल विजय दिवस के मौके पर भी मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया था. - श्रीनगर : सुरक्षाबलों पर हमले के बाद मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, एएसआई शहीद
आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी की है. इस बीच चली मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम वीरगति को प्राप्त हो गए हैं. - फतेहपुर: कच्चे मकान की छत गिरने से दबे 11 लोग, 3 बच्चों की मौत
यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के एक गांव में एक कच्चे मकान की छत गिर गई, जिससे छत के मलबे में 9 बच्चों सहित 11 लोग दब गए. हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. - चित्रकूट: मलबे में दबने से एक ही परिवार की 3 बच्चियों की मौत
यूपी के चित्रकूट जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मिट्टी की दीवार ढहने से एक परिवार की 3 बच्चियों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. - लखनऊ डबल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, बेटी ने मां-भाई को उतारा मौत के घाट
राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे ऑफिसर आरडी वाजपेयी की पत्नी-बेटे की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. हत्या को किसी और ने नहीं, बल्कि रेल ऑफिसर आरडी वाजपेयी की बेटी ने ही मां-भाई को मौत के घाट उतारा है. - लखनऊ कबीर मठ हत्याकांड: गिरफ्त में आया शातिर अपराधी
यूपी की राजधानी लखनऊ के हसनगंज डीसीपी उत्तरी की सर्विलांस शाखा व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या मामले में वांछित अपराधी गंगाराम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. - सहारनपुर: कोरोना मरीज के इलाज में लापरवाही का वीडियो वायरल
यूपी के सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज की लापरवाही सामने आई है, जहां कोरोना मरीज को जमीन पर बैठाकर ऑक्सीजन देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अस्पताल द्वारा इलाज में लापरवाही के बाद कोरोना मरीज की मौत हो गई. - गाजीपुर: चाकू से गोदकर युवक की हत्या, एक आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
यूपी के गाजीपुर में शनिवार को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने दो हमलावरों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक हत्यारोपी की हालत गंभीर है. - स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में पहले पायदान पर हरदोई जिला
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले ने स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं देश में जिले को 68वां स्थान मिला है. - अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, कहा- प्रदेश में अराजकता का माहौल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेयुवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के कारण लोकतंत्र पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
एक नजर में पढ़ें यूपी सहित देश भर की 10 बड़ी खबरें... - today big news
पीएम मोदी आज मन की बात के जरिए देश को करेंगे संबोधित...फतेहपुर में कच्चे मकान की छत गिरने से दबे 11 लोग, 3 बच्चों की मौत....लखनऊ डबल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, बेटी ने मां-भाई को उतारा मौत के घाट...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें..