- राम जन्मभूमि परिसर में 250 वर्ष से अधिक पुराने प्राचीन मंदिर होंगे ध्वस्त
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर परिसर में 250 वर्ष से पहले के जर्जर हुए प्राचीन मंदिरों को हटाया जाएगा. कंपनी के इंजीनियर्स ने राम मंदिर के लिए नींव की खुदाई से पहले की तैयारी पूरी कर ली है. - विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी, योगी सरकार पर की थी टिप्पणी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गोरखपुर सदर से पार्टी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल, भाजपा की रीति-नीति और सिद्धांतों के विरुद्ध आचरण करने के आरोप में पार्टी विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. - तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्य भारत से लौटे : विदेश मंत्रालय
वीजा नियमों और महामारी संबंधी प्रतिबंधों के उल्लंघन के मामले में भारत में फंसे तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों पर से लुकआउट नोटिस हटाया जा रहा है. जिसके बाद से तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्य भारत से चले गये हैं. - लखीमपुर खीरी: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले ने चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. - फिरोजाबाद: स्वर्णकार को जिंदा जलाने वाले आरोपी ने अस्थाई जेल में की आत्महत्या
फिरोजाबाद के अस्थाई जेल में बंद एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी हत्या के आरोप में यहां 20 अगस्त से बंद था. वहीं जेल अधीक्षक का काम देख रहे एसडीएम सदर का कहना है कि मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए डीएम को चिट्ठी भेजी जा रही है. - मैनपुरी: युवक को घेरकर बदमाशों ने मारी गोली, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवक को घेरकर उसके साथ मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना के संबंध में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. - पीलीभीत: चौकी इंचार्ज का महिला से रिश्वत मांगना पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड
यूपी के पीलीभीत में चौकी इंचार्ज का एक महिला से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. एसपी ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. - बदायूं: आमने-सामने की भिड़ंत में दो बाइक चालकों की मौत, तीन घायल
बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दोनों चालकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. - आजाद बोले- चुनाव नहीं हुए तो 50 वर्षों तक विपक्ष में रहेगी पार्टी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी नेतृत्व और सोनिया गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाए रखने के फैसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिसे पार्टी अध्यक्ष चुना गया है, उसके पास पार्टी के एक प्रतिशत कार्यकर्ताओं का भी समर्थन नहीं है. - लखीमपुर खीरी: कांग्रेस में लेटर बम के बाद अब ऑडियो बम, जिलाध्यक्ष बोले- प्रियंका गांधी जो न करा दें
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर लिखे गए लेटर के बाद एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 23 पत्र लिखने वालों में शामिल जितिन प्रसाद के खिलाफ यूपी कांग्रेस की तरफ सेनिष्कासित करने का प्रस्ताव पासकरने को लेकर बात हो रही है.
पढ़िए, यूपी सहित देश भर की 10 बड़ी खबरें... - यूपी टॉप खबरें
राम मंदिर निर्माण के दौरान हटाए जाएंगें कुछ मंदिर...यूपी सरकार पर टिप्पणी करने के मामले में विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी...तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्य भारत से लौटे...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें