उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें... - राम मंदिर निर्माण

4 लाख गांवों में 10 करोड़ परिवारों को जोड़ेंगे VHP कार्यकर्ता....उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4,583 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए... राजीव त्यागी के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक... मथुरा में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...

up news
यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Aug 13, 2020, 10:02 AM IST

  • राम मंदिर निर्माण: 4 लाख गांवों में 10 करोड़ परिवारों को जोड़ेंगे VHP कार्यकर्ता

श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से बड़े स्तर पर जन जागरण अभियान की तैयारी है. व्यापक स्तर पर चलाए जाने वाले इस अभियान के जरिए देश के 10 करोड़ परिवारों को जोड़ने की योजना है. इसके लिए वीएचपी की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है. राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है. ऐसे में सबकी सहभागिता भव्य राम मंदिर में हो, इस उद्देश्य से लोगों को सहयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा.

  • कौशांबी में पुलिस टीम पर हमला, कई आरोपी गिरफ्ता

यूपी के कौशांबी जिले में दबिश देने गई पुलिस टीम पर अराजकतत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के कई जवान घायल हो गए. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कियाहै.

  • स्वदेशी का अर्थ जरूरी नहीं कि सभी विदेशी उत्पादों का बहिष्कार किया जाए : भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश की जरूरतों के अनुरूप आर्थिक नीति नहीं बनी और दुनिया कोविड-19 के अनुभवों से स्पष्ट है कि विकास का एक नया मूल्य आधारित मॉडल आना चाहिए.भागवत ने साथ ही कहा कि स्वदेशी का अर्थ जरूरी नहीं कि सभी विदेशी उत्पादों का बहिष्कार किया जाए.

  • क्या कमजोर हो रहा है कोरोना वायरस ?

कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह उतना घातक नहीं है. दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा ऐसी संभावना है. कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है.

  • पीएम मोदी आज ईमानदार करदाताओं के लिए एक विशेष मंच की करेंगे शुरुआत

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि इसे हमारी कर प्रणाली में सुधार और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और बल मिलेगा.

  • यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में कोरोना के 4,583 नए मरीज, 55 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4,583 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 55 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है.

  • राजीव त्यागी के निधन पर बोले राहुल- कांग्रेस ने खो दिया बब्बर शेर

कांग्रेस नेता राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल- @incindia पर लिखा- 'राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजीव त्यागी को बब्बर शेर करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया.

  • मथुरा में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

मथुरा में मध्य रात्रि के 12 बजते ही नटखट कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. शहर के द्वारकाधीश मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का महाअभिषेक किया गया. ढोल, नगाड़े, शंख, झांज और मजीरा की आवाज से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा. भगवान श्रीकृष्ण का दूध से अभिषेक भी किया गया. भगवान के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए.

  • सुदीक्षा भाटी मौत केस : ईटीवी भारत से बोले एसएसपी, साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही पुलिस

होनहार छात्रा सुदीक्षा की दर्दनाक मौत मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने अब तक के घटनाक्रम के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही है.

  • वाराणसी : 28 स्वास्थ्य अधिकारियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

वाराणसी में बुधवार को एक साथ 28 मेडिकल ऑफिसर ने सीएमओ को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है. इसके बाद वाराणसी से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. सभी अधिकारियों ने डीएम और एडीएम पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपना त्यागपत्र दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details