- प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे सबमरीन केबल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (10 अगस्त) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यलय ने ट्विटर पर सबमरीन केबल के उद्घाटन से संबंधित जानकारी दी है. - बाढ़,बारिश से कई राज्य त्रस्त, केरल में भूस्खलन से 43 लोगों की मौत
देश के कई राज्यों में बाढ़, बारिश, भूस्खलन के कारण स्थिति बिगड़ गई है. केरल अब तक 43 लोग भूस्खलन के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं असम में अब तक 110 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हो चुकी है. बारिश से मुंबई परेशान है तो दूसरी तरफ बिहार के लोग बाढ़ से त्रस्त हैं. - पाक विस्थापित परिवार के 11 लोगों की मौत का मामला, पुलिस जांच में जुटी
जोधपुर के लोड़ता गांव में पाक विस्थापित परिवार के 11 लोगों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से जहरीली दवाइयों के साथ कुछ इंजेक्शन भी मिले हैं. - विकास दुबे कांड में नया खुलासा, राज्यपाल की मंजूरी के बिना बेची गई थी सेमी ऑटोमेटिक राइफल
कानपुर के बिकरू कांड की जांच में एक और बड़ा तथ्य सामने निकलकर आया है. दरअसल सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर विकास दुबे का भाई दीपक जिस सेमी ऑटोमैटिक राइफल को अपने पास रखता था, उसे कानपुर शहर के मेस्टन रोड स्थित गन हाउस से खरीदा गया था. वहीं गवर्नर की मंजूरी के बिना ऐसी राइफल किसी को नहीं बेची जा सकती है. अब पुलिस ने गन हाउस के मालिक को भी बिकरू कांड जांच के दायरे में लिया है. - उत्तर प्रदेश में 111 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले
योगी सरकार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस महकमे में बड़े पैनामे पर फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार के निर्देश पर रविवार देर रात विभिन्न जिलों में कार्यरत 111 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं. - 111 डिप्टी एसपी के तबादले पर सियासत, अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा ये तंज
यूपी के पुलिस महकमे में रविवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला. सरकार के निर्देश पर विभिन्न जिलों में कार्यरत प्रांतीय पुलिस सेवा के 111 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया गया. इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है. - सुशांत सिंह केस : ईडी की कार्रवाई तेज, रिया सहित चार लोगों से होगी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है. - लखनऊ: राकेश पाण्डेय के पिता ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में रविवार सुबह करीब चार बजे एसटीएफ की टीम ने मुख्तार अंसारी गिरोह के शार्प शूटर राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पाण्डेय को मुठभेड़ में मार गिराया. वहीं उसके चार अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब रहे. जानकारी के मुताबिक वाराणसी एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने मिलकर इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है. गोली लगने से घायल राकेश पाण्डेय को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. - पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है. - आगरा में मिले 38 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 2100 के पार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार तक 38 और नए लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इस प्रकार जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2,103 पहुंच गया है.
एक क्लिक में पढ़ें यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 4687 नए मामले... भारी बारिश से कई राज्य त्रस्त, केरल में भूस्खलन से 43 लोगों की मौत... विकास दुबे कांड में हुआ नया खुलासा, राज्यपाल की मंजूरी के बिना बेची गई थी सेमी ऑटोमेटिक राइफल... उत्तर प्रदेश में 111 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें