- कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 3,840 नए मरीज, 47 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,471 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 3,840 नए मामले सामने आए हैं.
- सीएम योगी का आज जाएंगे अयोध्या, भूमि पूजन की तैयारियों का लेंगे जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भूमिपूजन तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी तैयारियों के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत की गई तैयारियों की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी ने रामभक्तों से अपील भी की है कि वह इस कार्यक्रम को अपने घरों में रहकर टीवी पर ही देखें.
- नोएडा, बरेली और अमेठी समेत यूपी के कई शहरों में आंधी-बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नोएडा, बरेली और अमेठी समेत यूपी के कई शहरों में आंधी-बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.
- रक्षाबंधन त्योहार को लेकर आज प्रदेश में खुली रहेंगी मिठाई की दुकानें
रक्षाबंधन पर्व के चलते यूपी में रविवार को सभी मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी. दरअसल प्रदेश के मिठाई व्यापारियों ने इसके लिए सीएम से अनुमती मांगी थी. सीएम ने व्यापारियों की परेशानी को समझते हुए दुकान खोलने की अनुमति दे दी है.
- आगरा: हत्या कर पेड़ से लटकाया गया था बुजुर्ग किसान का शव
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित थाना शमसाबाद क्षेत्र में 29 जुलाई को एक बुजुर्ग किसान का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर में काफी चोटें होने का खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर परिजनों ने थाना शमसाबाद में हत्या की नामजद तहरीर दी है.
- आजमगढ़ के प्रांजल बने 'दधीचि', कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए शरीर दान किया