- लखनऊः सीएम योगी आज करेंगे अयोध्या का दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. इस दौरान वह राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे. - गोण्डा: व्यापारी का अपहृत बेटा मुठभेड़ के बाद बरामद, 5 गिरफ्तार
गोण्डा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यवसाई के 6 वर्षीय बेटे का कुछ अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. परिजनों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से अपहरणकर्ताओं का ढूंढ निकाला. - बाराबंकी: मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला
बाराबंकी जिले में पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक लाख रुपये के इनामी अपराधी टिंकू कपाला को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. अपराधी टिंकू पिछले साल से लूट व हत्या के सिलसिले से फरार चल रहा था. हालांकि मुठभेड़ के दौरान टिंकू का एक साथी फरार हो गया. - अमेठी: बदमाशों ने ठेकेदार को मारी गोली, हालत गंभीर
जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में सरेराह अज्ञात बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मार दी. जिसके बाद घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया. - गैंगस्टर की पत्नी ऋचा दुबे बोली- मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
कानपुर एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान ऋचा दुबे ने कई सनसनीखेज खुलासे किए. - बुलंदशहर: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस को जब नाले से शव मिला तो पूरा मामला सामने आया. आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. - बुलन्दशहर: अपराधियों का आंकड़ा 2 हजार के पार, पुलिस ने 27 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में क्रिमिनलों का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है. बुलन्दशहर पुलिस ने बुधवार को 27 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है. ये सभी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हैं. - यूपी में 24 घंटे में 2712 कोरोना के नए केस आए सामने, अब तक 1348 लोगों की मौत
यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 2712 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इस समय प्रदेश में एक्टिव कोरोना के 21 हजार 712 मरीज मौजूद हैं. वहीं 37 हजार 712 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को प्रदेश में 50697 सैंपल की जांच की गई है. - चंदौली: कोरोना का कहर जारी, 39 नए मरीज मिलने से हड़कंप
यूपी के चंदौली में कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसकी चपेट में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी व जिला पंचायत सदस्य भी आ गये हैं. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 39 नए केस सामने आए हैं. - लखनऊ: मुस्लिम धर्मगुरु का बयान, मथुरा- काशी पर नहीं होनी चाहिए सियासत
विश्व भद्र पुजारी महासंघ ने प्लेसेस ऑफ वर्षिप एक्ट के सेक्शन 4 को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसी याचिका पर दारुल उलूम फरंगी महल के सरपरस्त मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कोर्ट के फैसले का इंतजार करें, लोग मसले पर सियासत न करें.
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में..
सीएम योगी आज करेंगे अयोध्या का दौरा...गोंडा में व्यापारी का अपहृत बेटा मुठभेड़ के बाद बरामद...बाराबंकी में मुठभेड़ के दौरान मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला...गैंगस्टर की पत्नी ऋचा दुबे ने ईटीवी से बातचीत में किया बड़ा खुलासा...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें.
पढ़ें अब तक की बढ़ी खबरें