उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ें, यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें.. - कन्नौज में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत... कानपुर देहात में धर्मकांटा मैनेजर का अपहरण, 20 लाख की मांगी फिरौती... इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा भारत में सामुदायिक स्तर पर फैल रही कोविड-19 महामारी... आगे पढ़िए अन्य बड़ी खबरें

up news
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें..

By

Published : Jul 19, 2020, 10:02 AM IST

  • कन्नौज: भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक अनियंत्रित बस ने कई अन्य वाहन को टक्कर मार दी. बस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है. हादसे में अन्य 22 लोग घायल हो गए हैं. बस में कुल 50 लोग सवार थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बस बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही थी. सीएम योगी ने जनपद इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज सुबह यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हैं. यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस बिहार से दिल्ली जा रही थी.

  • भारत में सामुदायिक स्तर पर फैल रही कोविड-19 महामारी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार या कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरु हो गया है. आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि देश भर में विशेष रूप से छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस सामुदायिक स्तर पर फैलने लगा है.

  • राजस्थान सियासी संकट : भाजपा नेता दिल्ली रवाना, केंद्रीय नेतृत्व को देंगे फीडबैक

राजस्थान में चल रही सियासत के बीच भाजपा नेताओं ने भी दिल्ली का रुख किया है. भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शनिवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

कानपुर देहातः धर्मकांटा मैनेजर का हुआ अपहरण, फोन पर मांगी 20 लाख की फिरौती

यूपी के कानपुर में हुए अपहरण कांड के बाद कानपुर देहात में भी एक अपहरण का मामला सामने आया है. भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पुखरायां धर्मकांटा मैनेजर बृजेश कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए हैं. सुराग न मिलने पर घरवालों ने उसका फोन मिलाया तो दूसरी ओर से किसी अन्य व्यक्ति ने उसे अगवा करने की बात कहकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पुलिस ने अपहरण की आशंका की रिपोर्ट दर्ज कर मैनेजर की तलाश तेजी से शुरू कर दी है.

  • मऊ: मुख्तार के करीबी अंकुर राय पर एन्टी भू माफिया के तहत कार्रवाई

मऊ जिले में बसपा से सदर विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. शनिवार को आईएस-191 के सहयोगी हत्यारा गैंग डी-60 के सरगना अंकुर राय के विरूद्ध जिलाधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया. कोपागंज थाने की पुलिस की ओर से सहरोज गांव निवासी भू-माफिया अंकुर राय के विरूद्ध लेखपाल चकरा की रिपोर्ट पर सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

  • मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं कोविड-19 के मामले

भारत में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में कोविड-19 के मामले मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं. पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. के. श्रीनाथ रेड्डी ने कहा कि अब इस वायरस को खासतौर पर गांवों में फैलने से रोकने होगा, जहां देश की दो-तिहाई आबादी रहती है.

  • राम मंदिर भूमि पूजन के लिए पीएम को किया गया आमंत्रित, पीएमओ लेगा अंतिम निर्णय: चंपत राय

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल होने का आग्रह किया गया है. ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने पीएम से अयोध्या आने का निवेदन किया है. ट्रस्ट के महामंत्री ने बताया राममंदिर शिलान्याल को लेकर पीएम मोदी से 3 या 5 अगस्त के लिए समय मांगा गया है. अब अंतिम निर्णय पीएम मोदी कार्यालय को लेना है.

  • कोविड-19 : एम्स में सोमवार से शुरू होगा 'कोवैक्सीन' का मानव परीक्षण

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आचार समिति ने कोरोना के टीके 'कोवैक्सीन' के मानव पर परीक्षण की अनुमति दे दी है. सोमवार से एम्स में स्वदेश विकसित 'कोवैक्सीन' का क्लीनिकल परीक्षण शुरू होगा. परीक्षण में शामिल होने के इच्छुक लोग एम्स की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • कानपुर मुठभेड़ : एसआईटी में शामिल आईपीएस रविंद्र गौड़ फेक एनकाउंटर में आरोपी

अधिवक्ता अनूप प्रकाश अवस्थी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनाफा दाखिल कर कानपुर मुठभेड़ की जांच के लिए गठित एसआईटी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि न्यायिक जांच आयोग का गठन, एसआईटी की नियुक्ति और विकास दुबे को बिना मजिस्ट्रेट की अनुमित के ट्रांजिट हिरासत में लेना अवैध है.

  • 19 जुलाई : इंदिरा गांधी ने किया था 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण

भारत में 19 जुलाई को निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था, इसलिए यह दिन देश के बैंकिंग इतिहास में महत्वपूर्ण माना जाता है. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई, 1969 को 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था. इन बैंकों पर बड़े औद्योगिक घरानों का कब्जा था. राष्ट्रीयकरण का दूसरा दौर 1980 में आया, जिसके तहत सात और बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details