पढ़िए प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
कन्नौज: चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, 6 की मौत 4 घायल
कन्नौज में शनिवार को आए चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से जिले में काफी नुकसान हुआ है. इस तूफान से जिले में 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तूफान की चपेट में आने से 26 पशुओं की भी मौत हो गई.
69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: कोर्ट ने 4 सप्ताह में राज्य सरकार से मांगा जवाब
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश के जूनियर बेसिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने सवालों के गलत उत्तर को लेकर दाखिल याचिकाओं पर राज्य सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है.
यूपी में 262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 7701
उत्तर प्रदेश में कोरोना वारयरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,701 पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 213 की मौत हो चुकी है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक में यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने निर्माण कार्य करने वाली कंपनियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में अन्य प्रदेशों से वापस आए मजदूरों और श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएं.