- Ram Mandir: CM योगी ने रखा गर्भगृह का पहला पत्थर, अयोध्यावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन
आज अयोध्यावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है. वैदिक मंत्रोचार के बीच सीएम योगी ने सबसे पहले गर्भगृह स्थल पर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला रखी. अयोध्या पहुंचे के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए थे. - ताजमहल विवाद ने पकड़ा तूल, प्रिंस तुसी ने FIR दर्ज कराने के लिए की शिकायत
ताजमहल या तेजोमहालय. ताजमहल एक मंदिर या मकबरा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उरई के संत मत्स्येंद्र गोस्वामी के हाल में ताजमहल परिसर में हिंदू देवताओं के चित्र शौचालय के पास होने पर आपत्ति जताई है. अब इस मामले में खुद को मुगल वंशज बताने वाले प्रिंस तुसी ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए ताजगंज थाना पुलिस को शिकायत की है. - फिर बरसे वरुण गांधी, बोले- छात्रों के भविष्य की चिंता करना सरकार का कर्तव्य, 2 साल की दें छूट
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने छात्रों के मुद्दों को लेकर एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए छात्रों के लिए विभिन्न परीक्षाओं में आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दिए जाने पर विचार करने की बात लिखी. - तिकुनिया कांड के गवाह पर जानलेवा हमला, प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Violence) के गवाह और भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह पर कुछ बदमाशों ने मंगलवार को उस समय हमला कर दिया, जब वो लखीमपुर से गोला जा रहे थे. बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार थे और उन्होंने कई राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में दिलबाग सिंह बाल-बाल बच गए. इसे लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. - साड़ी शोरूम में आग के बाद 4 धमाकों से दहला झांसी, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, 7 को बचाया गया
झांसी के नरिया बाजार में साड़ी के शोरूम पूनम वस्त्रालय में तड़के सुबह भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, परिवार के अन्य 7 लोगों को सकुशल बचा लिया गया है. - UP में आज से कांग्रेस का 'नव संकल्प शिविर', प्रियंका गांधी रहेंगी मौजूद
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में आज बुधवार को 'नव संकल्प शिविर’ का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी. - 'पहाड़ के हर पत्थर में शिवलिंग, जिसका सामान है उसे करें वापस' ज्ञानवापी विवाद पर बोले राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ज्ञानवापी विवाद पर इशारों में कहा कि जिसका सामान है. उसे वापस कर देना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि पहाड़ के हर पत्थर में शिवलिंग विराजमान है. - 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास, 52 हजार अर्थदंड
सुलतानपुर में स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट की अदालत ने 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी श्यामलाल मौर्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 52 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. - बड़ी राहत: कमर्शियल गैस सिलेंडर 135 रुपये सस्ता
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये की कमी कर बड़ी राहत दी गई है. कीमत में यह कमी केवल कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम यथावत हैं. - अलीगढ़: महिला और उसके बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घायल अवस्था में मिला रेलवे ट्रैक पर
अलीगढ़ के चर्चित सर्राफा व्यापारी की पत्नी व बेटे की हत्या के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अतुल वर्मा मंगलवार को बुलंदशहर जनपद के खुर्जा जंक्शन के रेलवे ट्रैक के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला.
CM योगी ने रखा गर्भगृह का पहला पत्थर, पढे़ं 10 बड़ी खबरें - Ram Mandir
CM योगी ने रखा गर्भगृह का पहला पत्थर...ताजमहल विवाद ने पकड़ा तूल, प्रिंस तुसी ने FIR दर्ज कराने के लिए की शिकायत...UP में आज से कांग्रेस का 'नव संकल्प शिविर', प्रियंका गांधी रहेंगी मौजूद...पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
10 बड़ी खबरें