- मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद हटाने की याचिका मंजूर, सिविल कोर्ट में होगी सुनवाई
मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान परिसर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के दो साल पुराने मामले में दायर याचिका को जिला जज की कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. अब कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद केस चलेगा. - आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत, जल्द रिहा हो सकते हैं सपा नेता
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी. इसके साथ ही 2020 से सीतापुर जेल में बंद सपा नेता की रिहाई का रास्ता खुल गया है. आजम खान को ये जमानत 89वें मामले में दी गई है. - सपा सांसद बर्क बोले-ज्ञानवापी परिसर में कब्जा बर्दाश्त नहीं, शिवलिंग एक झूठा प्रोपेगेंडा
संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी परिसर को सील किए जाने की अफवाह पर कहा कि अगर ऐसा हो तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ज्ञानवापी परिसर में कोई शिवलिंग नहीं है. यह सब सरकार का प्रोपेगेंडा है और इससे सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है. - ज्ञानवापी में फव्वारा नहीं मिला है शिवलिंग, BHU इतिहासकार का दावा
ज्ञानवापी परिसर विवाद के बीच BHU इतिहासकार प्रो. अनुराधा सिंह ने अपनी किताब में दावा किया है कि काशी के किसी भी उत्खनन में 17वीं शताब्दी तक फव्वारे का जिक्र नहीं है. जबकि शिवलिंग की चर्चा तमाम पुराणों में की गई है. - वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा ने बीजेपी नेता को जड़ा तमाचा, दो एसआई निलंबित
फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में दारोगा ने वाहन चेकिंग के दौरान एक भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया. दारोगा की इस हरकत से जमकर हंगामा हुआ. मामले में उच्चाधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात दो दारोगाओं को निलंबित कर दिया है. - दोहरे हत्याकांड से कानपुर दहला, पति-पत्नी के शव कमरे में पड़े मिले
दोहरे हत्याकांड से कानपुर शहर दहल उठा. दंपति के शव कमरे में पड़े मिले. महिला के शरीर पर कई घाव मिले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, फॉरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंच गई. - ज्ञानवापी परिसर के तालाब में मिला शिवलिंग ताकेश्वर महादेव का, वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी का दावा
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में कमीशन की कार्यवाही के बाद परिसर के अंदर वजू के लिए बनाए गए तालाब में एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया. हिंदू पक्ष का दावा है कि अंदर मौजूद शिवलिंग भगवान विश्वेशर का है. वहीं, वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी दावे के मुताबिक शिवलिंग भगवान विश्वेश्वर का नहीं बल्कि तारकेश्वर महादेव का है. - यूपी में कोरोना के 66 नए मरीज मिले, नोएडा में संक्रमण टॉप पर
यूपी में कोरोना के 66 नए मरीज मिले हैं. नोएडा में संक्रमण टॉप पर चल रहा है. यहां सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. बुधवार को 24 घंटे में 1 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 142 केस मिले.
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले-ज्ञानवापी परिसर में कब्जा बर्दाश्त नहीं, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
सपा सांसद बर्क बोले-ज्ञानवापी परिसर में कब्जा बर्दाश्त नहीं, शिवलिंग एक झूठा प्रोपेगेंडा...आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत, जल्द रिहा हो सकते हैं सपा नेता...श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद हटाने की याचिका मंजूर, सिविल कोर्ट में होगी सुनवाई...पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
10 बड़ी खबरें