- रूस के डिप्टी पीएम की चेतावनी, प्रतिबंध लगाया तो क्रूड ऑयल की कीमत होगी 300 डॉलर के पार
यूरोपीय संघ की ओर से रूस के तेल निर्यात पर प्रतिबंध की सुगबुगाहट पर रूसी उप प्रधानमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रूस के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने कहा, प्रतिबंध जैसे कदम से क्रूड ऑयल की कीमत 300 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है. रूस ने यूरोपीय यूनियन को गैस सप्लाई रोकने की भी धमकी दी है. - यूक्रेन को वर्ल्ड बैंक की मदद, 723 मिलियन डॉलर का वित्तीय पैकेज मंजूर
वर्ल्ड बैंक ने युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए 723 मिलियन डॉलर का वित्तीय पैकेज मंजूर किया है. यह रकम वहां को लोगों के सैलरी, पेंशन और पड़ोसी देशों में बसे यूक्रेनी शरणार्थियों के पुनर्वास पर खर्च की जाएगी. - अखिलेश यादव के करीबी व्यापारी नेता की फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा
शाहजहांपुर की जानीमानी नमकीन-दालमोठ बनाने वाली कंपनी परी नमकीन फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मच गया. विनय अग्रवाल फैक्ट्री के मालिक हैं. - रूस-यूक्रेन संकट: 'टाइटैनिक' फेम लियोनार्डो डिकैप्रियो ने यूक्रेन को दिए 1 करोड़ डॉलर
वैश्विक तौर पर कुछ देशों ने यूक्रेन की मदद को हाथ बढ़ाया है. इसमें मशहूर अमेरिकी एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने यूक्रेन को बड़ी आर्थिक मदद पहुंचाई है. - डेढ़ साल बाद निलंबित IPS अभिषेक दीक्षित बहाल, मूल कैडर भेजने का निर्णय
भ्रष्टाचार के आरोप में तकरीबन डेढ़ वर्ष तक निलंबित रहे आइपीएस अभिषेक दीक्षित को बहाल कर दिया गया है. अभिषेक को उनके मूल कैडर तमिलनाडू भेजने का फैसला लिया गया है. गृह विभाग की ओर से उन्हें रिलीव किए जाने का आदेश भी दे दिया गया है. - कानपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 2 घायल
कानपुर महानगर में बीती देर रात भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा बिधनू थाना क्षेत्र में हुआ. जहां एक मिनी ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई. - CBI ने पुरात्तव विभाग में 20 लाख रुपये का गबन करने पर दर्ज की FIR
राजधानी लखनऊ में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के बगीचे के रख रखाव में 20 लाख रुपये गबन करने के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है. सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने जिनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. सीबीआई ने नागपुर के रहने वाले महेश गभाने के शिकायत पर जांच की थी. - यूक्रेन ने रूसी मेजर जनरल को मार डाला: रिपोर्ट्स
यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. ऐसे में अब जानकारी सामने आई है कि यूक्रेन ने खारकीव में रूसी मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव को मार डाला है (Ukraine kills Russian Major General) . गौरतलब है कि सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में तीसरे दौर की शांति वार्ता भी आयोजित हुए लेकिन बैठक बेनतीजा रही. - झोलाछाप के इंजेक्शन से मरीज की मौत पर हंगामा, पथराव में एसडीएम घायल
एटा के निधौलीकलां रोड स्थिति एक झोलाछाप के क्लीनिक पर इलाज के दौरान युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. एटा-जलेसर रोड जाम किए जाने पर आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे एसडीएम सदर बुरी तरह जख़्मी हो गए. हंगामे और पथराव से अफरा-तफरी मच गई. - अलीगढ़: लूट के प्रयास में असफल होने पर बीजेपी नेता के भाई की पत्नी की हत्या
अलीगढ़ में थाना देहली गेट के इंदिरा नगर कॉलोनी में चाकू से गोदकर महिला की हत्या कर दी गई. महिला, भाजपा नेता के सगे भाई की पत्नी थी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया. जब महिला घर पर अकेली थी.
अखिलेश यादव के करीबी व्यापारी नेता की फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा, पढे़ं 10 बड़ी खबरें - road accident in kanpur
अखिलेश यादव के करीबी व्यापारी नेता की फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा...डेढ़ साल बाद निलंबित IPS अभिषेक दीक्षित बहाल, मूल कैडर भेजने का निर्णय...यूक्रेन को वर्ल्ड बैंक की मदद, 723 मिलियन डॉलर का वित्तीय पैकेज मंजूर... पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
10 बड़ी खबरें