UP Assembly Election 2022 LIVE: वोटिंग में पीलीभीत अभी भी आगे, हरदोई सबसे पीछे...
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान अब रफ्तार पकड़ने लगा है. सुबह 11 बजे तक नौ जिलों की 59 विधानसभाओं में हुई वोटिंग में पीलीभीत सबसे आगे रहा, वहीं हरदोई सबसे पीछे.
UP ASSEMBLY ELECTION LIVE : चौथे चरण में 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग के ऐप वोटर टर्नआउट से मिले आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 11 बजे तक ओवरऑल 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं.
उप्र सरकार के पास बताने के लिए कुछ नहीं, इसलिए उठाते हैं धर्म-जाति के मुद्दे : भूपेश बघेल
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान चल रहा है. इस चुनाव में अपनी वापसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जी-तोड़ मेहनत ही है. एक ओर जहां पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे किए हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनिय आब्जर्वर भूपेश बघेल लगातार उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं.
बिहार से पंजाब जा रही डबल डेकर बस शाहजहांपुर में पलटी, हादसे में 30 से ज्यादा यात्री घायल
Bus Accident in Shahjahapur: यात्रियों को लेकर जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस शाहजहांपुर के थाना पुवाया क्षेत्र में पलट गई. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. मौके पर बचाव और राहत का कार्य जारी है.
UP Election 2022 4th Phase LIVE: लखनऊ के मरी माता मंदिर में प्रियंका गांधी ने की पूजा-अर्चना
लखनऊ के मरी माता मंदिर में प्रियंका गांधी ने की पूजा-अर्चना