up election 2022 voting LIVE: वोटिंग में अब मैनपुरी ने पकड़ी रफ्तार, कानपुर अभी भी पीछे...यहां देखिए कहां कितनी वोटिंग
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह नौ बजे तक हुई वोटिंग में हाथरस सबसे आगे चल रहा है वहीं कानपुर सबसे पीछे चल रहा है.
पत्नी डिम्पल के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया मतदान
मतदान के लिए सैफई पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपनी पत्नी डिम्पल यादव के साथ मतदान किया. वहीं, इससे पहले शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव भी एक सैफई पहुंचे मतदान किए. इस दौरार मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए शिवपाल यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार बन रही है.
UP Election Live 2022: 11 बजे तक 21.18 फीसद वोटिंग, अखिलेश बोले-बघेल की जब्त होगी जमानत
सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला. अखिलेश यादव करहल सीट से मैदान में हैं. वोट डालने के बाद अखिलेश ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
एक साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे शिवपाल-रामगोपाल, कहा- अखिलेश ही बनेंगे सीएम
शिवपाल यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार बन रही है. अखिलेश यादव ने जो गठबंधन बनाया है उसकी एक बहुत बड़ी जीत होगी. साथ ही उन्होंने करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के बारे में बोलते हुए कहा कि उनकी तो जमानत जब्त होगी.