UP Assembly Elections 2022 LIVE: अब सहारनपुर वोटिंग में आगे, बरेली अभी भी पीछे...
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदाऊं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान चल रहा है. सुबह 11 बजे तक हुई वोटिंग में सहारनपुर आगे हो गया है वहीं बरेली अभी भी पीछे चल रहा है.
UP Assembly Election 2022 : सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की मौत, अब तक 23.03 फीसद मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. इसी की एक तस्वीर बरेली के कैंट विधानसभा सीट से सामने आई है. जहां पोलिंग बूथ पर दिव्यांग बुजुर्ग महिला ठेले पर बैठकर वोटिंग करने पहुंची. वहीं, इस वृद्धा की हर तरफ सराहना हो रही है.
मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी का ताजमहल में हनुमान चालीसा का ऐलान, मची खलबली
देश में हिजाब विवाद के बीच विहिप की मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी ने ताजमहल में हनुमान चालीसा पाठ करने का किया ऐलान. दुर्गा वाहिनी का तर्क जब टोपी पहनकर ताजमहल में नमाज हो सकती है तो भगवा पहनकर हनुमान चालीसा क्यों नहीं?
सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत
सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत का भी मामला सामने आया है.
यूपी में इन-इन जगहों पर हुआ मतदान का बहिष्कार
दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई जिलों के विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के बहिष्कार की सूचना रही. मुरादाबाद के कुन्दरकी विधानसभा की नगला जटनी में ग्रामीणों में मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने क्षेत्र में विकास कार्य न कराए जाने का आरोप लगाते हुए मतदान करने से इनकार कर दिया. हालांकि, डीएम ने वोट बहिष्कार की बात को खारिज कर दिया. इसके अलावा शाहजहांपुर के पड़री चांदपुर गांव के ग्रामीणों ने भी विकास के पिछले वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार किया.