- अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में युवाओं को बांटेंगे टैबलेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने जा रहे हैं. कुछ ही देर बाद कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश भर से करीब 50 हजार युवा अभी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मौजूद हैं. - आज अटल के गांव में पहुंचेंगे सीएम योगी, बटेश्वर को लगेंगे विकास के पंख
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के 98वें जन्मदिन पर उनके पैतृक गांव बटेश्वर में आज शनिवार की दोपहर सीएम योगी पहुंच रहे हैं. सीएम योगी के कार्यक्रम से उनके पैतृक गांव बटेश्वर के लोगों को विकास की उम्मीद जगी है. - यमुना एक्सप्रेस-वे: कोहरे के कारण आपस में टकराईं कई गाड़ियां
दिसंबर के आखिरी दिनों में कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. शनिवार की सुबह तड़के घने कोहरे की सफेद चादर से राजमार्ग ढका हुआ नजर आया तो वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा पर छह गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. - पाक की जीत पर जश्न का मामला: राष्ट्रद्रोह के मामले में कश्मीरी छात्रों पर चार्जशीट के लिए पुलिस ने मांगी अनुमति
बीती 24 अक्टूबर को दुबई में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का बिचपुरी स्थिति आरबीएस कालेज में अध्ययनरत कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी पर चार्जशीट के लिए पुलिस ने शासन से अनुमति मांगी है. शासन से अनुमति मिलने पर चार्जशीट लगाई जाएगी. - Income Tax Raid: पीयूष जैन को आईटी टीम ने हिरासत में लिया, अब तक 177 करोड़ बरामद
इत्र व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात पीयूष जैन को भी हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है अब तक व्यापारी के घर 177 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं. - नासा आज लॉन्च करेगा दुनिया का सबसे बड़ा स्पेस टेलीस्कोप
अमेरिकी अंतरिक्ष संगठन नासा 25 दिसंबर यानी आज दुनिया का सबसे बड़ा और ताकतवर जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप लॉन्च करने जा रहा है. इस नेक्स्ट जेनरेशन स्पेस टेलिस्कोप के निर्माण में करीब दस अरब डॉलर आई है. इसे बनाने के लिए 14 देशों के हजारों वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने 40 मिलियन घंटे की मेहनत की है. - जम्मू कश्मीर में 90 फीसदी किसानों की आमदनी हुई दोगुनी: मनोज सिन्हा
जनपद गाजीपुर में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तीन दिवसीय आगमन हुआ है. जनपद आगमन के बाद वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मनोज सिन्हा आरोग्य कुटीर का शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे. जहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने देश में गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया था. - कोरोना मरीजों का घट रहा रिकवरी रेट, एक्टिव केसों की बढ़ रही संख्या
देश के कई राज्यों में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है. यूपी में भी लगातार कोरोना वायरस बढ़ रहा है. इस बार डेल्टा के साथ-साथ ओमीक्रोन वैरिएंट भी है. सरकार ने भी मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए हैं. - विधायक देवमणि द्विवेदी का संतोष पांडेय पर निशाना, बोले-यूपी में अब नहीं चलेगी अतीत-आजम की नीति, मिलेगा करारा जवाब
सुलतानपुर में बीजेपी नेता जयशंकर त्रिपाठी के मुंह में बंदूक की नली डालने के मामले पर विधायक देवमणि द्विवेदी ने बयान दिया है. उन्होंने सपा के बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे पर निशाना साधते कहा कि अतीत और आजम की नीति अब उत्तर प्रदेश में नहीं चलेगी. दरअसल, कुछ दिन पहले बीजेपी नेता जयशंकर त्रिपाठी के मुंह में पूर्व विधायक संतोष पांडे के गुर्गों ने बंदूक की नली डाल दी थी.
सीएम योगी आज बांटेंगे युवाओं को टैबलेट, पढे़ं 10 बड़ी खबरें - सपा नेता संतोष पांडेय
अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आज बांटेंगे युवाओं को टैबलेट...आज अटल के गांव में पहुंचेंगे सीएम योगी, बटेश्वर को लगेंगे विकास के पंख...नासा आज लॉन्च करेगा दुनिया का सबसे बड़ा स्पेस टेलीस्कोप...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
10 बड़ी खबरें