उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए कोर्स में स्पॉट काउंसलिंग से होंगे दाखिले, ऐसे करें आवेदन...पढ़ें 10 बड़ी खबरें... - यूपी की 10 बड़ी खबरें

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के अंतर्गत चलने वाले एमबीए पाठ्यक्रमों में कुछ सीटें खाली हैं. इन पर प्रवेश के लिए अब स्पॉट काउंसलिंग कराने का फैसला लिया गया है.इसके लिए 30 नवंबर से चार दिसंबर तक नए परिसर में स्पॉट काउंसलिंग होगी...पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

पढ़ें 10 बड़ी खबरें...
पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

By

Published : Nov 29, 2021, 12:59 PM IST

  • लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए कोर्स में स्पॉट काउंसलिंग से होंगे दाखिले, ऐसे करें आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के अंतर्गत चलने वाले एमबीए पाठ्यक्रमों में कुछ सीटें खाली हैं. इन पर प्रवेश के लिए अब स्पॉट काउंसलिंग कराने का फैसला लिया गया है.इसके लिए 30 नवंबर से चार दिसंबर तक नए परिसर में स्पॉट काउंसलिंग होगी.

  • कब्रिस्तान में बांधकर की अपहृत युवक की पिटाई, मामले में एक गिरफ्तार

अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे के निकट से एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया था. आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने अलीगढ़ शहर के एक कब्रिस्तान में बांधकर अपहृत युवक की जमकर पिटाई की थी. वहीं, घटना के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर युवक को सकुशल बरामद कर लिया.

  • सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज की रसोइया की हत्या

अमेठी में सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज की रसोइया की हत्या कर दी गई. उसका शव सुबह आश्रम से 500 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला. मौनी महराज ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

  • आगरा मेडिकल कॉलेज की OPD में आज से दो दिन सेवाएं नहीं देंगे जूनियर डॉक्टर्स, जानिए क्या है वजह...

एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) के जूनियर जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार और रविवार को ओपीडी में सेवाएं न देने की बात कही है. जूनियर डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार और हड़ताल के ऐलान से मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली हैं. जानिए जूनियर डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार और हड़ताल के ऐलान की क्या वजह है.

  • यूपी की भाजपा सरकार में 8 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं के पेपर हुए लीक

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का पेपर लीक होने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. बीते साढ़े 4 साल के कार्यकाल में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जब सरकार को सॉल्वर गैंग और जालसाजी की कारगुजारी के कारण कटघरे में खड़ा होना पड़ा है.

  • गोरखपुर: खाद कारखाने का सपना हुआ साकार, पीएम मोदी 7 दिसंबर को देंगे सौगात

गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल के किसानों नवजवानों के खाद कारखाने का सपना अब पूरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 दिसंबर को करीब आठ हजार करोड़ की लागत से बने खाद कारखाने की सौगात देने जा रहे हैं. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट था. जिसके माध्यम से खेतों में हरियाली और रोजगार के क्षेत्र में खुशहाली आने की पूरी उम्मीद है.

  • प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: पिता, दो बेटों और नाती समेत पांच की मौत, घर में मातम

प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास बारात से लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पांचों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना सुन परिवार में कोहराम मच गया.

  • रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आ रहा है. प्रदेश स्तर और विश्वविद्यालयों में खेलो में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए ग्रुप सी (Railway Group C Vacancy) के लेवल पर भर्ती निकाली गई है.

  • सामूहिक विवाह में कुशीनगर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 2503 जोड़े थामेंगे एक-दूजे का हाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को 12 बजे कुशीनगर के बुद्धा पार्क में पहुंचेगें. जहां सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के साथ ही श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित जिले के सांसद और विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगें.

  • यूपी में नहीं गल पा रही 'आप' की दाल! पशोपेश में अखिलेश, एक ओर चाचा शिवपाल तो दूसरी ओर केजरीवाल

उत्तर प्रदेश में पिछले सात सालों से सक्रियता के बाद भी आम आदमी पार्टी की नहीं गल रही दाल, अब अखिलेश से गठबंधन की आस. द्वंद्व में फंसे सपा अध्यक्ष, एक तरह चाचा और दूसरी ओर 'आप'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details