- अखिलेश यादव बहराइच के लिए रवाना, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात, बोले-गृह राज्यमंत्री की हो बर्खास्तगी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बहराइच के लिए रवाना हुए हैं. वह बहराइच में लखीमपुर खीरी घटना में मारे गए मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. रवाना होने के पहले अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती.
- बस्ती में भीषण सड़क हादसा, 12 यात्री घायल, 2 की हालत नाजुक
बस्ती जिले में भीषण सड़क हादसे में 12 यात्री घायल हो गए. जिनमें 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिले में महाराष्ट्र के पुणे से आ रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस बचाव व राहत कार्य में जुट गई है. दुर्घटना नगर थाना क्षेत्र में बने अमहट पूल की बताई जा रही है.
- लखीमपुर रवाना हुई हरसिमरत कौर, केंद्र से की गृह राज्य मंत्री को बर्खास्तगी की मांग
लखीमपुर कांड में पीड़ित किसानों से मिलने के लिए शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद बलविंदर सिंह भुंदर, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पूर्व लोकसभा सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया, सिक्योरिटी प्रमुख बीबी जागीर कौर शामिल रहीं.
- ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई
आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज से पकड़ा था. एनसीबी को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के आयोजन की खबर मिली थी, जिसके बाद एनसीबी की टीम भेष बदलकर शिप में छिपकर बैठी थी. आज आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी.
- डीआइजी के नेतृत्व में होगी लखीमपुर हिंसा के मुकदमों की विवेचना
लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद शासन ने अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है. हिंसा की विवेचना के लिए पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल मुकदमों की विवेचना के लिए पर्यवेक्षण समिति का विस्तार किया है. अब डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल की अगुवाई में नौ सदस्यीय पर्यवेक्षण समिति दोनों मुकदमों की विवेचना करेगी.
- आजम खान पर दर्ज हुए 100 से ज्यादा मुकदमे, अदालती कार्रवाई तेज