- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज पहुंचे, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज पहुंच गए हैं. विशेष विमान से राष्ट्रपति बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हें हाईकोर्ट के पास पोलो ग्राउंड तक लाया गया. - Farmers Protest Update: बन गई बात, इन शर्तों के साथ बनी सहमति, खत्म हुआ किसानों का धरना
करनाल में आज किसानों और प्रशासन के बीच अहम बैठक के बाद किसान नेताओं और करनाल प्रशासन के बीच सहमति बन गई. जिसके बाद अब किसानों का धरना खत्म हो गया है. गौरतलब है कि बीते दिनों सीएम मनोहर लाल का एक कार्यक्रम करनाल में हुआ था. जिसका किसान विरोध कर रहे थे. इसकी सुरक्षा का जिम्मा तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा के हाथों में था. इस दौरान किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था.लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने तीन मांगें सरकार के सामने रखी थी. पहली मांग ये थी कि एसडीएम सहित जिन सरकारी अधिकारियों ने लाठीचार्ज किया था, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. पढ़ें पूरी खबर... - नड्डा आज करेंगे बूथ विजय अभियान का आगाज, योगी प्रयागराज में जुड़ेंगे
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को बूथ विजय अभियान का आगाज करेंगे. नड्डा प्रदेश के सभी 27700 शक्ति केंद्रों पर जुडे़ पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. - बहराइच में डबल मर्डर: दो बच्चों की गला रेतकर की निर्मम हत्या, खेत में मिला शव
बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चों की गला रेतकर की निर्मम हत्या कर दी गई है. हत्या कर दोनों बच्चों के शवों को धान के खेत में फेंक दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव की शिनाख्त कराने में पुलिस जुटी हुई है. काफी प्रयास के बावजूद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है. - पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचीं प्रियंका, कांग्रेस मुख्यालय पर शुरू हुआ बैठकों का दौर
इसके पूर्व शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने करीब 11 घंटे कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें जोनवार कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई. कल पूर्वांचल जोन के कार्यकर्ताओं से प्रियंका गांधी मिलीं तो शनिवार को आज पश्चिमांचल जोन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं. - यहां परिवार के मुखिया के नहीं बल्कि बेटियों के नाम से पहचाना जाएगा घर, जानें कैसी है यह अनोखी पहल
नीरा तोमर की बदौलत अब ऐसे 11 गांवों में सैंकड़ों घरों को बेटियों के नाम से जाना जा रहा है. दरअसल, मेरठ जिले के दौराला के मटौर गांव स्थित मल्हू सिंह आर्यकन्या इंटर काॅलेज की प्रधानाचार्या नीरा तोमर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को जमीनी हकीकत बनाने का फैसला किया. इसे खूब सराहना मिल रही है. - यूपी में PCS अधिकारियों का तबादला, ADM विश्वभूषण मिश्र का भी ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार तबादलें किए हैं. इस बार प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. राजधानी लखनऊ के लिए सबसे खास तबादला एडीएम ट्रांस गोमती रहे विश्वभूषण मिश्र का है, उनको नागरिक उड्डयन निदेशालय भेजा गया है. - CM के आदेश के बाद मथुरा के 22 वार्डों में बंद हुईं मीट व शराब की दुकानें, जानें अब क्या है संतों की मांग
जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि क्योंकि नोटिफिकेशन जारी हो गई है तो यह प्रतिबंध एकदम लागू कर दिया जाएगा. इसमें जो शराब की दुकानें इन 22 वार्डों में हैं, इनको बाहर शिफ्ट करने की कार्रवाई तत्काल शुरू कर दी जाएगी. - झांसी रेल मंडल में प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू, प्रमुख स्टेशनों पर इतने की टिकट
कोविड संक्रमण काल में लगभग डेढ़ साल तक रही रोक के बाद अब झांसी मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. संक्रमण की दर नियंत्रित हो जाने और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए झांसी सहित अन्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री की शुरुआत की गई है. - मुंबई आतंकी हमले के समय नपुंसक थी केंद्र की कांग्रेस सरकार, भाजपा सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर मारा : श्रीकांत
कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी के वैष्णो देवी जाने के सवाल पर कहा कि अगर कोई धार्मिक यात्रा पर जाता है तो ये अच्छी बात है. जो लोग मंदिरों में जाने से परहेज करते थे और राम-कृष्ण को काल्पनिक बताते थे, आज वो अयोध्या भी जा रहे हैं और वैष्णो देवी भी. ये अच्छी शुरुआत है. ये बहुत बड़ा बदलाव है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज पहुंचे, देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ खबर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज पहुंचे, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत...नड्डा आज करेंगे बूथ विजय अभियान का आगाज, योगी प्रयागराज में जुड़ेंगे...जानिए देश प्रदेश की बड़ी खबरें...
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें