उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में गंदगी फैलाने वालों पर योगी सरकार सख्त, लगेगा भारी जुर्माना, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - road accident in firozabad

उत्तर प्रदेश में बड़े नगर निगमों में ध्वस्तीकरण का मलबा सड़क किनारे रखना अब महंगा पड़ सकता है...प्रदेश की योगी सरकार ने अब सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर 38 हजार से अधिक बेड बढ़ाने का फैसला किया है...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 3, 2021, 12:59 PM IST

  • यूपी में गंदगी फैलाने वालों पर योगी सरकार सख्त, लगेगा भारी जुर्माना

उत्तर प्रदेश में बड़े नगर निगमों में ध्वस्तीकरण का मलबा सड़क किनारे रखना अब महंगा पड़ सकता है. इसके लिए 3,000 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा.

  • यूपी की CHC-PHC में बढ़ेंगे 38 हजार से अधिक बेड

प्रदेश की योगी सरकार ने अब सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर 38 हजार से अधिक बेड बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल हेल्थ मिशन को प्रस्ताव भेज दिया है.

  • आज बहराइच-गोण्डा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. आज गोण्डा और बहराइच में उनके हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है. वह बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी प्रदान करेंगे.

  • महामारी में मरती संवेदना: शव वाहन न मिलने पर मासूम बेटी की लाश को बाइक पर ले गया पिता

फिरोजाबाद में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर से हाहाकार मचा है. जिले के मेडिकल कॉलेज से जो तस्वीर सामने आई है. वह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है. यहां पर डेंगू से पीड़ित एक बालिका की मौत हो गई थी.

  • फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसे में 3 लोग की मौत हो गई. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब दंपति लखनऊ से आगरा के लिए जा रहे थे.

  • श्रीराम जन्मभूमि में प्रवेश के लिए बन रहा एक और रास्ता, अब VVIP गेट से अंदर नहीं जाएगी निर्माण सामग्री

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश के लिए एक और रास्ता बनाया जा रहा है. इस रास्ते को बनाने के पीछे की मुख्य वजह यह थी कि अभी तक निर्माण सामग्री लेकर आने वाले ट्रक मुख्य मार्ग और VVIP गेट से होकर जाते थे, जिस कारण मुख्य मार्ग व VVIP गेट क्षतिग्रस्त हो रहा था.

  • रामायण कॉन्क्लेव का कल से होगा आगाज, 'लोक मानस में राम' को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश

गोरखपुर में रामायण कांक्लेव की शुरुआत 4 सितंबर यानी कल से होने जा रही है. गोरखपुर के योगीराज गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में इसका आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए संस्कृति और पर्यटन विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

  • खाना बनाने की चल रही थी तैयारी...टूटी आफत...निकल गई जान

अयोध्या में मलबे के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई. वहीं 2 बच्चे घायल हो गए. अमानीगंज के खंडासा थाना क्षेत्र के कलुवामऊ गांव में एक कच्ची दीवार ताश के पत्तों की तरह ढह गई. जिसकी चपेट में आन से महिला की मौत हो गई. वहीं, घायल दो बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  • टोक्यो पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने हाई जम्प में जीता सिल्वर, पीएम मोदी ने दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है. 18 साल के प्रवीण ने पुरुष हाई जंप में 2.07 मीटर की कूद लगाई. मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 11 पदक जीत लिये हैं.

  • पॉलिटेक्निक में 1 दिसंबर से सत्र शुरू करने की तैयारी, जानिए कब तक लिए जाएंगे दाखिले

यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में 1 दिसंबर से सत्र शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं. कोरोना संक्रमण के कारण सत्र में देरी होने के आसार साफ नजर आ रहे हैं. असल में पहले सत्र को 1 नवंबर से शुरू करने की तैयारी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details