- UP Assembly Election 2022: लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर करेंगे मंथन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम योगी समेत सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अपने इस दौरे पर में जेपी नड्डा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. - खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा
खालिस्तान समर्थक पन्नू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी और कहा है कि वो 15 अगस्त को उन्हें लखनऊ में विधान भवन पर झंडा नहीं फहराने नहीं देगा. इस 59 सेकेंड की ऑडियो रिकार्डिंग में खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज बतायी जा रही है. - अमिताभ बच्चन के बंगले, तीन रेलवे स्टेशनों पर बम रखने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले और तीन रेलवे स्टेशनों को पर बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान चलाया. मगर कॉल फर्जी साबित हुई. मुंबई पुलिस ने एहतियातन महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. - वैक्सीन लगवाने पर केजीएमयू की ओपीडी में कोरोना जांच से छूट
लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University Lucknow) यानी केजीएमयू (KGMU Lucknow) के चिकित्सा संकाय और दंत चिकित्सा की भी ओपीडी शुरू हो गई है. दो माह पहले खुली ओपीडी में ऑनलाइन पंजीकरण और कोरोना की आरटीपीसीआर जांच (Corona RT-PCR test) की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य थी. लेकिन, अब कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण-पत्र लाने वालों को आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR test) से छूट दे दी गई. इससे हजारों मरीजों को राहत मिलेगी. - Tokyo Olympics : मामूली अंतर से मेडल से चूकीं अदिति, चौथे स्थान पर रहीं
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गई हैं. फाइनल राउंड में वह चौथे स्थान पर रहीं. वहीं, अमेरिका की नैली कोरडा (Nelly Korda) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अदिति को बधाई व शुभकामनाएं दीं. - कब्रिस्तान की बाउंड्री गिरने पर विवाद, जल निगम ने मांगी माफी
अलीगढ़ में देर रात जेसीबी मशीन से कब्रिस्तान की दीवार गिरा दी गई. जिससे एक समुदाय भड़क गया और दीवार गिराने का विरोध कर हंगामा कर दिया. हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस और पीएसी फोर्स बुला ली गई. जिस जेसीबी मशीन से दीवार गिराई गई, उसके ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. - आगरा: 18 महीने से WATER ATM पर लटका ताला, महंगा पानी खरीदने को यात्री मजबूर
रेलवे ने यात्रियों को सस्ती दर पर पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन की शुरूआत की थी. जिसकी सुविधा फिलहाल यात्रियों को नहीं मिल रही है. आगरा रेलवे स्टेशन पर लगा वाटर एटीएम पिछले 18 महीने से बंद पड़ा है. इसके चलते यात्रियों को महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है. - LDA कार्यालय बना शराब का अड्डा, बंद कमरे में जाम छलकाते दिखे कर्मचारी, देखें वीडियो...
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के कार्यालय में शुक्रवार को 3 कर्मचारी एक अन्य बाहरी व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. सूचना मिलने पर प्राधिकरण सचिव ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ा. प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने अनुशासनहीनता के आरोपी तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं संविदा चालक सुनील यादव को उनके कृत्य पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. - क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर करते थे लूट, 4 गिरफ्तार
फिरोजाबाद जिले में क्राइम ब्रांच के अफसर बन लग्जरी गाडियों में बैठकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि चार लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं, जबकि तीन फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से छह लाख की नगदी और अवैध असलाह भी बरामद हुए हैं. - बिजनौर गोशाला विवाद: आरोपी पत्रकारों की गिरफ्तारी पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने बढ़ाया
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिजनौर के थाना नगीना में दो पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक को बढ़ा दिया गया है. इनके खिलाफ राम जन्म भूमि ट्रस्ट से जुड़े चंपत राय के भाई की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
UP Assembly Election 2022: लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर करेंगे मंथन....खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा...LDA कार्यालय बना शराब का अड्डा, बंद कमरे में जाम छलकाते दिखे कर्मचारी...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.