- शहीद कमांडो को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता
सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर में शहीद कमांडो नवीन कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए आर्थिक मदद की घोषणा की. सीएम ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की घोषणा की. - अमरोहा में बोलेरो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर, 3 की मौत
अमरोहा में उझारी-ढबारसी मार्ग पर बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य 3 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. - आज गांव की सरकार की पहली बैठक, सीएम योगी कल देंगे विकास का मूलमंत्र
ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने को लेकर आज गांव की सरकार की पहली बैठक प्रदेश भर में आयोजित होगी. हालांकि ये बैठक 21 हजार ग्राम पंचायतों में नहीं होगी. इन गांवों में ग्राम प्रधानों की शपथ नहीं हो पाई है. - दूल्हे की डिमांड पड़ी भारी, न बुलेट मिली न नारी
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लालची दूल्हे को निकाह से पहले बुलेट मांगना महंगा पड़ गया. दूल्हे को न तो बुलेट मिली और न ही दुल्हन. भरी बारात में दूल्हे की मांग को सुनकर दुल्हन ने निकाह से इंकार करते हुए बारात को वापस लौटा दिया. मामला थाना इज्जतनगर क्षेत्र का है. - दांव पड़ा उल्टा, पुलिस को फंसाने में खुद फंसा रंजीत
बरेली में मास्क न लगाने पर पुलिस पर पैर और हाथ में कील ठोंकने का आरोप लगाने वाले रंजीत ने अपना बयान पलट दिया है. एसएसपी शुरू से ही इस मामले को झूठा बता रहे थे. - पति बना हैवान, पत्नी की हत्या कर खुद को उतारा मौत के घाट
महोबा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अवैध सम्बन्ध के शक में हैवान बने पति ने पहले अपनी पत्नी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद को भी मौत के घाट उतार लिया. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. - सहकारिता भर्ती घोटाले में चौंकाने वाला खुलासा, ऐसे योग्य अभ्यर्थियों को रेस से किया गया बाहर
उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के दौरान हुए सहकारिता विभाग में हुए भर्ती घोटाले की एसआईटी जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि, कुछ विशेष अभ्यर्थियों हेराफेरी कर योग्य बनाया गया. जबकि, योग्य अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट में दो या तीन गोले बनाकर उन्हें भर्ती की रेस से बाहर किया गया. - गुरुवार सुबह मिले कोरोना के 525 नए मामले
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 525 नए मामले सामने आए हैं.वहीं, बुधवार को 3,371 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. - अगस्त-अक्टूबर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका, यूपी अलर्ट
यूपी में बनी एक्सपर्ट कमेटी ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जताई है. ये अगस्त से अक्टूबर के बीच हो सकती है. वहीं बच्चों पर ज्यादा हमलावर हो सकती है. - मेरठ में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी, मरीज की मौत के बाद थमा दिया 70 हजार का बिल
मेरठ में बुधवार शाम एक प्राइवेट अस्पताल ने मरीज की मौत के बाद परजिनों को 70 हजार का बिल थमा दिया और बिल ना जमा करने पर परिजनों को मरीज का शव देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद कुछ समाजसेवी मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों से बात कर 10 हजार का भुगतान कर मामले को शांत कराया.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
शहीद कमांडो को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता....अमरोहा में बोलेरो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर, 3 की मौत....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.