- यूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए रविवार को बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है. अब उत्तर प्रदेश में 17 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
- 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए मामले, 4092 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 4,092 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,22,96,414 हो गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या 2,42,362 हो गई है.
- यूपी सरकार का कड़ा फैसला, ऑक्सीजन चोरी करने वालों पर लगेगा रासुका
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना काल में कालाबाजारी को रोकने के लिए कड़ा फैसला लिया है. ऑक्सीजन चोरी जैसे गंभीर मामलों में रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
- हिमंत बिस्व सरमा होंगे असम के अगले सीएम, सोनोवाल ने दिया इस्तीफा
हिमंत बिस्व सरमा असम के अगले मुख्यमंत्री होंगे और वह सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. असम के निवर्तमान सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंपा.
- एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे. वह दोपहर लगभग 1:30 बजे पहुंचेंगे.
- जेल से बाहर आए लालू प्रसाद आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक