- एंटीलिया मामले में वाजे ने कबूली स्कॉर्पियो में धमकी भरा पत्र रखने की बात : सूत्र
एनआईए एसयूवी पाए जाने के मामले की जांच कर रही है और उसने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने पिछले हफ्ते हिरेन की मौत की जांच का मामला भी एटीएस से अपने हाथों में ले लिया. बता दें कि मुंबई में 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के निकट एक कार से विस्फोटक बरामद हुए थे. इस मामले में वाजे एनआईए की हिरासत में हैं. - यूपी में 218 पॉक्सो कोर्ट के माध्यम से अपराधियों को मिल रही सजा
उत्तर प्रदेश में 2019 में योगी सरकार ने पॉक्सो कोर्ट की स्थापना का निर्णय लिया था. अब तक प्रदेश में 218 पॉक्सो कोर्ट की स्थापना हो चुकी है. इन अदालतों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को कम समय में न्याय मिल रहा है. - स्टेयरिंग जाम होने से पलटी रोडवेज बस, 15 यात्री घायल
यूपी के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर एक रोडवेज बस पलट गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. - आगरा गोलीकांड: दारोगा प्रशांत यादव को दी गई श्रद्धांजलि
थाना खंदौली के नेहर्रा गांव में शहीद हुए दारोगा प्रशांत यादव को पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को सलामी दी गई. इस मौके पर पुलिस आलाधिकारियों सहित राज्यमंत्री जी एस धर्मेश तथा विधायक राम प्रताप चौहान मौजूद रहे. पुलिस अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. - लोहिया संस्थान में फिर उठा रैगिंग का जिन्न,जूनियर MBBS छात्रों के कटवाए बाल
यूपी की राजधानी में स्थित लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस के सभी जूनियर छात्रों ने सीनियर्स के फरमान के बाद बाल छोटे कर लिए हैं. जूनियर छात्र के मुताबिक सीनियर्स ने हॉस्टल से एकेडमिक ब्लॉक जाने को लेकर भी खास हिदायत दे रखी है. कैम्पस में निकलते वक्त सिर ऊपर उठाकर चलने पर मनाही है. वहीं संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. संस्थान में रैगिंग पूरी तरह बैन है. - गोरखपुर का ऐतिहासिक 118 साल पुराना कलेक्ट्रेट भवन हुआ नीलाम, ये हैं खास वजहें
118 साल का इतिहास समेटे गोरखपुर का ऐतिहासिक और बेहतरीन वास्तु कला का नमूना पेश करने वाला कलेक्ट्रेट भवन नीलाम हो गया है. अंग्रेजी हुकूमत से लेकर आजाद भारत का झंडा इस कलेक्ट्रेट भवन पर फहराया गया था. लेकिन अब यह अपने वजूद में दिखाई नहीं देगा, इसका पूरा स्वरूप ध्वस्त किया जाएगा. - सरकारी बैंक के निजीकरण पर सरकार से बातचीत जारी : शक्तिकांत दास
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि वह सरकारी बैंकों के निजीकरण पर सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं. - सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित रामपुर कारखाना थाने पर तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर रात एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. - खाकी पर लगा दाग, पूर्व कोतवाल पर महिला ने लगाया छेड़खानी और लूट का आरोप
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने बुधवार को विकासनगर थाने के पूर्व कोतवाल धीरज शुक्लापर छेड़खानी, मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. उनके खिलाफ लगाए गए इन आरोपों को लेकर केस दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है. - पंचायत चुनावः आरक्षण की आपत्तियों का निस्तारण शुरू, 27 को जारी हो सकती है अधिसूचना
उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले पंचायतों के आरक्षण को लेकर सभी जिलो में आई आपत्तियों का निस्तारण शुरू कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि हर जिले में महिला और ओबीसी आरक्षण को लेकर आपत्तियां ज्यादा दर्ज कराई गई हैं. ओबीसी कोटे में आरक्षित सीटों में महिलाओं के हिस्से में आई 33 फीसदी सीटों के मानक को ज्यादा बताया गया है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उन्नाव में सड़क दुर्घटना में 15 यात्री घायल...यूपी में 218 पॉक्सो कोर्ट के माध्यम से अपराधियों को मिल रही सजा...एंटीलिया मामले में वाजे ने कबूली स्कॉर्पियो में धमकी भरा पत्र रखने की बात...देश-प्रदेश की बड़ी खबरों पर एक नजर...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें