उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

पीएम मोदी ने आठ ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी... बांदा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म... इसके साथ ही देश-दुनिया से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

टॉप 10
टॉप 10

By

Published : Jan 17, 2021, 12:59 PM IST

  • प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश के इतिहास में पहली बार एक जगह के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही पीएम मोदी ने केवड़िया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. पीएम ने वडोदरा-केवड़िया ब्रॉडगेज लाइन का भी उद्घाटन किया.

  • बांदा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म

बांदा जिले में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची के गांव का ही एक युवक उसे बहला फुसलाकर कर खेतों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • 70 साल के वृद्ध ने मासूम बच्चियों से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक 70 साल के वृद्ध व्यक्ति ने दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म कर दिया. बच्चियों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग आए तो आरोपी फरार हो गया. बाद में आरोपी को तलाश कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

  • ATS ने दिल्ली में पांच ठिकानों पर मारा छापा, 12 संदिग्धों से हो रही पूछताछ

साइबर इकोनॉमिक फ्रॉड के बड़े मामले में एटीएस ने संभल, अमरोहा और मुरादाबाद में छापेमारी के बाद शनिवार को दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में पांच स्थानों पर छापा मारा. दिल्ली में गिरोह के सरगना की भी तलाश की जा रही है.

  • राजस्थान हादसा : प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

राजस्थान के जालौर जिले में बीती शनिवार रात एक बड़ी दुर्घटना हुई. जहां जैन तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई. बस में करंट दौड़ पड़ा और देखते ही देखते बस में आग लग गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया है. प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया है.

  • योगी सरकार के काम से पीएम मोदी भी नाराज : सांसद संजय सिंह

उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के बाद योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के काम से पीएम मोदी भी खुश नहीं हैं. यही कारण है कि पीएम अपनी सरकार के एक वरिष्ठ आईएएस को यूपी का उप मुख्यमंत्री बनवाने जा रहे हैं.

  • भारत रत्न एमजी रामचंद्रन की 104वीं जयंती, पीएम मोदी सहित कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

1917 में जन्म के बाद दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता बना एमजी रामचंद्रन ने 10 वर्षों तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया. सक्रिय राजनीति में आकर सफलता हासिल करने वाले एम जी रामचन्द्रन की जयंती पर आज पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम के अलावा कई अन्य हस्तियों ने भी एमजीआर को नमन किया.

  • SAI के नये केंद्रों को खिलाड़ियों का नाम देने का फैसला

खेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के आगामी और आधुनिक स्वरूप पाने वाले खेल केंद्रों के नाम देश के मशहूर खिलाड़ियों के नाम पर रखने का फैसला किया है.

  • दिल्ली-लेह मार्ग पर 22 फरवरी से दैनिक उड़ान सेवा शुरू करेगा इंडिगो

बजट एयरलाइन इंडिगो ने लेह को अपने नेटवर्क में शामिल कर लिया है और वह 22 फरवरी से दिल्ली-लेह के लिए अपनी दैनिक उड़ानें शुरू करेगी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इस रूट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.

  • इंडोनेशिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 56 हुई

राष्ट्रीय आपदा मोचन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाति ने कहा कि गुरुवार मध्यरात्रि इंडोनेशिया में आए भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित ममूजू शहर और सुलावेसी द्वीप पर माजेने में और भी भारी उपकरणों को पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details