उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 1, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 1:33 PM IST

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें...

सीएम योगी जाएंगे मुम्बई... बीएसएफ का 56वां स्थापना दिवस आज... किसानों के प्रदर्शन को लेकर हाई लेवल मीटिंग जारी... देश-दुनिया से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

टॉप 10
टॉप 10

  • यूपी की 11 सीटों पर चल रहा है MLC मतदान

यूपी में आज एमएलसी चुनाव हो रहा है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. लोग पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच रहे हैं.

  • लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड की सीएम योगी मुम्बई में करेंगे लॉन्चिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुम्बई में लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड की लॉन्चिंग करेंगे. इसके साथ ही वह कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात भी करेंगे. इसमें कई उद्यमियों सहित बड़े बैंकर्स और फिल्म जगत की भी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.

  • बीएसएफ का 56 वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

आज बीएसएफ का 56वां स्थापना दिवस है. जान तक न्यौछावर कर देश को आंच नहीं आने देने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पीएम मोदी ने बधाई दी.

  • किसानों से वार्ता के पहले नड्डा के आवास पर बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग

किसानों के साथ होने वाली बैठक से पूर्व भारतीय जनता पार्टी हाई लेवल मीटिंग कर रही है. बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक आज 3 बजे किसानों के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

  • उत्तराखंडः हरिद्वार में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप आने पर अफरा-तफरा मच गई. लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े. आज सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई. फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

  • पिछले 24 घंटे में 31,118 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 482 मौतें

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में मंगलवार को 31,118 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94,62,810 हो गई है. वहीं 482 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,37,621 हो गई है.

  • जीएचएमसी चुनाव के लिए हो रहा मतदान, 150 सीटों पर जारी है वोटिंग

तेलंगाना में हैदराबाद नगर निकाय के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चुनाव में विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह प्रचार हुआ और कई राष्ट्रीय स्तर के नेता मैदान में उतरे हैं.

  • जम्मू कश्मीर: डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहा मतदान, 43 सीटों पर जारी है वोटिंग

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार यानी की आज 2,100 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है.

  • बीसीसीआई से डरता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया : चैनल 7

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चैनल सेवन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है और अब प्रसारक ने दोनों बोर्ड के बीच संवाद की जानकारी मांगते हुए अदालत की शरण ली है. इसने यह भी कहा कि सीए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से डरा हुआ है.

  • एरिजोना, विस्कोंसिन में बाइडेन विजेता घोषित किए गए

विस्कोंसिन में बाइडन ने 20,700 मतों से ट्रंप पर जीत दर्ज की है. ट्रंप के अनुरोध पर विस्कोंसिन की दो काउंटी में एक दिन पहले मतों की पुनर्गणना की प्रक्रिया पूरी हुई थी. अब बाइडन के खाते में 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं जबकि ट्रंप को 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं.

Last Updated : Dec 1, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details