- हाथरस: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चंद्रशेखर हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. पुलिस ने धारा 188 और 144 का उल्लंघन करने के आरोप में सासनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. - हाथरस गैंगरेप केस: जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंची एसआईटी, डॉक्टरों से कर रही पूछताछ
हाथरस जिले में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद इसकी जांच एसआईटी को सौंप दी गई है. वहीं मामले की जांच के सिलसिले में एसआईटी रविवार को जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंची. यहां एसआईटी पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है. - भदोही: विवाहिता ने चार लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, सभी गिरफ्तार
भदोही जिले में एक महिला ने चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. - बिहार: मलिक हत्या मामले में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत छह के खिलाफ एफआईआर
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव सहित पार्टी के छह नेताओं पर पूर्णिया में मामला दर्ज किया गया है. सभी नेताओं पर हत्या की साजिश का आरोप है. - हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके एक दिन बाद ही पार्टी ने घोषणा की है कि न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज सत्याग्रह किया जाएगा. - नए कृषि बिल से किसानों के बीच से बिचौलियों का हो जाएगा खात्मा: सूर्य प्रताप शाही
यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि किसानों के विकास व उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है. भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी है. उन्होंने कहा कि नए कृषि बिल से बिचौलियों का खात्मा हो जाएगा. - हाथरस कांड पर मुख्यमंत्री को चैन से सोने नहीं देंगे: भीम आर्मी चीफ
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रविवार की रात हाथरस से लौटते समय बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाथरस मामले की जांच रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि हाथरस कांड पर मुख्यमंत्री को चैन से सोने नहीं दिया जाएगा. - मथुरा में फिरौती की रकम न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने की बच्चे की हत्या
मथुरा जिले में अपहृत बच्चे का अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम नहीं मिलने पर हत्या कर दी. अपहरणकर्ता बच्चे के शव को हाई-वे किनारे फेंककर फरार हो गए. - UP उपचुनाव 2020: समीक्षा बैठक में बोले CM योगी, विपक्षी कराना चाहते हैं दंगा
यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की. उपचुनाव की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा, जिसे विकास पसंद नहीं वह दंगा कराना चाहते हैं. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को विपक्षी पार्टियों की साजिश को बेनकाब करना होगा. - बिहार चुनाव : पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से की सीट बंटवारे पर चर्चा
बिहार चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें भाजपा, जेडीयू और लोजपा गठबंधन पर चर्चा की गई. साथ ही बीजेपी का कौन सा प्रत्याशी किस सीट से चुनाव मैदान में उतरेगा, इस पर भी बात हुई. बैठक में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल थे.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश टॉप न्यूज
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज...जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंची एसआईटी..विवाहिता ने चार लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप...नए कृषि बिल से किसानों के बीच से बिचौलियों का हो जाएगा खात्मा: सूर्य प्रताप शाही...आगे पढ़िए अन्य बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें