दोपहर 1 बजे क्या हैं उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पूर्व विधायक बाबूलाल का निधन, समर्थकों का लगा तांता... उत्तर प्रदेश के किस जिले में चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही...यूपी कांग्रेस ने किससे की प्रदेश अध्यक्ष लल्लू की रिहाई की मांग.. यूपी में कितना पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा....
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- पूर्व विधायक बाबूलाल का निधन, ह्रदय रोग से थे पीड़ित
यूपी के गोंडा जिले में पूर्व विधायक बाबूलाल का निधन हो गया. वे काफी समय से ह्रदय रोग की समस्या से परेशान थे. पूर्व विधायक बाबूलाल मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से 5 बार विधायक रह चुके थे. - यूपी कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष लल्लू की रिहाई को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के बाद, यूपी कांग्रेस लगातार उनकी रिहाई के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों को आधारहीन बताया. - कन्नौज: चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, 6 की मौत 4 घायल
कन्नौज में शनिवार को आए चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से जिले में काफी नुकसान हुआ है. इस तूफान से जिले में 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तूफान की चपेट में आने से 26 पशुओं की भी मौत हो गई. - मौसम अलर्ट: यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की संभावनाएं जताई हैं. इसमें पश्चिमी यूपी के जिले भी शामिल हैं. ़ - विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर धूम्रपान को कहें 'ना'
31 मई को 'नो टोबैको डे' के रूप में मनाया जाता है. इस दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वहीं लोगों को तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में बताया जाता है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान तंबाकू, पान, सिगरेट, बीड़ी की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. - विश्व तंबाकू निषेध दिवस : धूम्रपान करने वालों के लिए कोरोना अधिक घातक
दुनियाभर में 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत में प्रतिवर्ष दस लाख से अधिक लोग धूम्रपान से मर जाते हैं और कैंसर व हृदय रोगों जैसे गैर-संचारी रोगों का यह प्रमुख कारण है. डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, धूम्रपान करने वालों के लिए कोरोना वायरस अधिक घातक है. - यूपी में 262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 7701
उत्तर प्रदेश में कोरोना वारयरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,701 पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 213 की मौत हो चुकी है. - सीएम योगी ने केन्द्र सरकार के एक वर्ष की गिनाईं उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. - सांसद रवि किशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
गोरखपुर जिले में सांसद रवि किशन ने जिला चिकित्सालय में कोरोना योद्धा डॉक्टरों को सम्मानित किया. रवि किशन ने चिकित्सकों और नर्सों की हौसला अफजाई के लिए कोरोना योद्धा सम्मान सर्टिफिकेट देकर सम्मानित. - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक में यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने निर्माण कार्य करने वाली कंपनियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में अन्य प्रदेशों से वापस आए मजदूरों और श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएं.