यूपी टॉप-10: पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राज्यमंत्री गिरीश यादव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना का हाल...किस जिले में कितने सामने आए नए मरीज...अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मुलायम सिंह यादव...पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राज्यमंत्री गिरीश यादव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप...मौलाना कल्बे सादिक का एलान 25 मई को होगी ईद-उल-फितर...कैसा है प्रदेश में अपराध का ग्राफ...पढ़िये प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- भाजपा की नई श्रम नीति श्रमिकों का शोषण करने वाली: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा है कि भाजपा की नई श्रम नीति श्रमिकों का शोषण करने वाली है. - लखनऊ: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मुलायम सिंह यादव
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सोमवार सुबह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. रविवार शाम को लो ब्लड प्रेशर की वजह से उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. - जौनपुर: अपहरण और धमकी देने के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार
जौनपुर में जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंहल को धमकी देने और उनका अपहरण कराने के आरोप में पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनको कोर्ट में भी पेश किया है. - पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राज्यमंत्री गिरीश यादव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राज्यमंत्री गिरीश यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके साथ जो भी हो रहा सब राज्यमंत्री गिरीश यादव के इशारे पर हो रहा है. - आगरा: कोरोना के 13 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 756 हुई
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार देर रात तक 13 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें कोरोना से मरने वाली महिला सिपाही के परिवार के 10 सदस्य भी शामिल हैं. सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. - ताजनगरी में कोरोना का कहर, हटाए गए आगरा के CMO और AD
आगरा में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने आगरा के सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स और अपर निदेशक डॉ. एके मित्तल को हटा दिया गया है. - हाथरस: एक ही परिवार के 10 सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक ही परिवार के 10 सदस्य एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को मुरसान के एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया गया है. वहीं जिले में इस समय कोरोना के 15 एक्टिव मरीज हैं. - आगरा में कोरोना वायरस से 25वीं मौत, बुजुर्ग ने तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं. लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रविवार देर रात एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 25 हो गया है. - लखनऊ: मौलाना कल्बे सादिक ने किया एलान, 25 मई को होगी ईद-उल-फितर
राजधानी लखनऊ में रविवार को मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक ने बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस बार ईद-उल-फितर 25 मई को मनाया जाएगा. साथ ही मौलाना ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में ही सादगी से ईद मनाएं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं. - UPPCL पीएफ घोटाला: CBI ने शुरू की जांच, दो IAS अधिकारियों से हुई पूछताछ
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के पीएफ फंड में घोटाले की जांच में तेजी आ गई है. सीबीआई ने इस मामले में दो आईएएस अधिकारियों से पूछताछ की है.
Last Updated : May 11, 2020, 1:12 PM IST