जानिए अपने प्रदेश का हाल, पढ़िये यूपी की 10 बड़ी खबरें - uttar pradesh top ten news at 1 pm
आगरा सेंट्रल जेल में कैदी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप...गोरखपुर के रहने वाले शख्स की कुवैत में मौत...महाराष्ट्र से सुलतानपुर पहुंचा श्रमिक मिला कोरोना पॉजिटिव...
पढ़िये यूपी की 10 बड़ी खबरें.
पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- लखनऊ: नगर निगम में सैनिटाइजर पैकिंग बॉटल्स खरीद में भ्रष्टाचार, जांच के आदेश
कोरोना वायरस महामारी जैसी परिस्थितियों में भी लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों के संरक्षण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. राजधानी के हॉटस्पॉट एरिया में लोगों को सैनिटाइजर बंटवाने के लिए पैकिंग बॉटल्स की खरीद हुई. इन बॉटल्स की खरीद में गड़बड़ी पाई गई है. - गोरखपुर के रहने वाले शख्स की कुवैत में मौत, CM योगी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले एक शख्स की कुवैत में मौत हो गई. परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर शव को वतन वापस लाने की मांग की है. - आगरा में कोरोना का कहर, 14 वर्षीय किशोर ने तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को इलाज के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव किशोर की मौत हो गई, जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 22 हो गया है. साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 678 पहुंच गई. - महाराष्ट्र से सुलतानपुर पहुंचा श्रमिक मिला कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र किया गया सील
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है. महाराष्ट्र से सुलतानपुर पहुंचा श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. श्रमिक को क्वारंटाइन सेंटर फरीदीपुर से कुड़वार के एल-1 हॉस्पिटल मे शिफ्ट कर दिया गया है. - CM योगी ने ट्वीट कर औरंगाबाद रेल दुर्घटना पर जताया दुख
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरंगाबाद में हुई रेल दुर्घटना के मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'महाराष्ट्र के औरंगाबाद जनपद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना से मन दुःखी है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं'. - आगरा: सजायाफ्ता कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
उत्तर प्रदेश के आगरा सेंट्रल जेल में कैदी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जेल प्रशासन काफी सतर्क है. जेल प्रशासन ने कैदी के संपर्क में आए अन्य कैदियों को क्वारंटाइन कर दिया है. - कोरोना के खिलाफ जंग में सब अनुशासन में रहें: हृदय नारायण दीक्षित
ईटीवी भारत ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार के कार्यों का व्याख्यान किया और कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और जल्द ही कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा. - आगरा में कोरोना संक्रमित वरिष्ठ पत्रकार सहित दो की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को कोरोना संक्रमित एक वरिष्ठ पत्रकार की मौत हो गई. उन्हें गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहीं कोरोना संक्रमित मिष्ठान भंडार संचालक की भी मौत हो गई. जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. - प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देगी योगी सरकार, रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रवासी कामगारों, श्रमिकों के लिए रोजगार की व्यापक कार्य योजना तैयार कर रही है. श्रमिकों को मनरेगा, एमएसएमई, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, महिला स्वयं सहायता समूह, डेरी खाद्य प्रसंस्करण तथा गौ आश्रय स्थल से जोड़ते हुए रोजगार का प्रबंध किया जाएगा - आगरा: बिहार के मजदूरों को फिरोजाबाद बॉर्डर पर रोका, हंगामा
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. गुरुवार को जब बड़ी संख्या में मजदूर आगरा की सीमा एत्मादपुर बॉर्डर को क्रॉस करते हुए फिरोजाबाद की सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे, तभी फिरोजाबाद जिला प्रशासन ने इन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया.