- कल्याण सिंह की हालत नाजुक, सांस लेने में हो रही दिक्कत
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. उनकी स्थिति अभी अस्थिर बताई जा रही है. लखनऊ के एसजीपीजीआई की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है. सीएम योगी ने रविवार को खुद पीजीआई अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया था. - अश्लील फिल्में बनाने से जुड़े मामले में अभिनेत्री शिल्पा के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के कारोबारी पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने से जुड़े एक मामले में सोमवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया. - पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ आरोप तय
पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) के खिलाफ दो मुकदमों में आरोप तय कर दिये गये हैं. प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट (Special MP MLA Court) ने दोहरे हत्याकांड (Double Murder) और हत्या के एक अन्य मामले में आरोप तय किया है. अतीक अहमद फिलहाल अहमदाबाद जेल में बंद है. - आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा का आरोप, साजिश कर रही सरकार
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को एक बार फिर लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. 13 जुलाई को अचानक उनको मेदांता हॉस्पिटल से स्वस्थ बताते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया और एक बार फिर उन्हें सीतापुर जेल भेज दिया गया था. आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा का ने सरकार पर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है. - कट्टर पंथियों के बहकावे में हैं मुनव्वर राणा, योगी ही बनेंगे दोबारा सीएम : नरेंद्र गिरी
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फिर सीएम बनने पर मुनव्वर राणा द्वारा यूपी छोड़ने के बयान की अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने निंदा की. कहा कि मुनव्वर राणा अभी से अपना घर व संपत्ति बेचना शुरू कर दें क्योंकि उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ ही दोबारा सीएम बनेंगे. - धर्मांतरण : उमर गौतम से जुड़ी दो संस्थाओं के विदेशी फंड लेने पर लगी रोक
अवैध धर्मांतरण गिरोह के सरगना उमर गौतम से जुड़ी दो स्वयंसेवी संस्थाओं (NGO) के विदेशी फंड लेने पर रोक लगा दी गई है. यह रोक फिलहाल छह महीने के लिए लगाई गई है. यूपी एटीएस ने बीते दिनों ब्रेन वॉश कर धर्मांतरण कराने के आरोप में उमर गौतम और उसके सहयोगी काजी जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था. - Pegasus Report Congress : प्रियंका बोलीं, निजता पर हमले की आशंका, पार्टी ने जेपीसी जांच की मांग की
पेगासस प्रकरण पर प्रियंका गांधी (Pegasus Priyanka Gandhi) ने कहा है कि अगर पेगासस से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में कोई भी सच्चाई है तो यह घिनौना है. उन्होंने मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने निजता के अधिकार पर गंभीर हमला किया है. इस मामले में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए. तिवारी ने पेगासस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (Pegasus Joint Parliamentary Committee) से भी कराने की मांग की है. हालांकि, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेगासस प्रकरण (Ashwini Vaishnaw Pegasus) संसद के पटल पर स्पष्ट किया है कि फोन टैपिंग से जुड़ी रिपोर्ट गलत है और लीक डेटा में तथ्य सही नहीं हैं. - प्रेसीडेंशियल ट्रेन से रामलला के दर्शन कर सकते हैं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस बार लखनऊ से अयोध्या तक ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. राष्ट्रपति का संभावित कार्यक्रम 27 से 29 अगस्त तक है. बता दें कि अभी आधिकारिक रूप से कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. - ईद-उल-अजहा : लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने जारी किए निर्देश, सार्वजनिक स्थानों नहीं होगी कुर्बानी
कोरोना संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ईद-उल-अजहा (बकरीद) (Eid-ul-Azha) को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिए गए हैं. बकरीद (Bakrid) के मद्देनजर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सोमवार की रात पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बकरीद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. - बकरीद पर वाराणसी में आया लद्दाखी बकरा, कीमत है डेढ़ लाख
यूपी के वाराणसी में सोशल मीडिया पर दो लद्दाखी बकरे बिक रहे हैं, जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. बकरों को पालने वाले शख्स का कहना है कि सोशल मीडिया में इसकी जानकारी देने से कोरोना गाइडलाइन का पालन भी होगा और लोग बकरे भी खरीद लेंगे.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
कल्याण सिंह की हालत नाजुक, सांस लेने में हो रही दिक्कत...आजम खान मेदांता में भर्ती, पत्नी तंजीन फातिमा ने सरकार पर लगाया साजिश का आरोप...बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ आरोप तय...अश्लील फिल्में बनाने से जुड़े मामले में अभिनेत्री शिल्पा के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार...पढ़ें. देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
top news up