पंचायत ने किया बहिष्कार, पलायन को मजबूर रेप के आरोपी का परिवार
बागपत जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र में एक छह साल की मासूम के साथ हुई दरंदिगी के बाद उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि इस घटना के बाद गांव में तनाव पैदा हो गया था. वहीं इस घटना के बाद 36 बिरादरी की पंचायत भी हुई थी, जिसमें आरोपी और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया था. इस बहिष्कार के बाद आरोपी के घर पर ताला लटका हुआ है और परिवार के सदस्य गांव में नहीं हैं.
कैबिनेट मंत्री के काफिले को दिखाए काले झंडे, 9 नामजद समेत 20 किसानों पर के दर्ज
पीलीभीत में बुधवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में तमाम किसानों ने कैबिनेट मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए, मामले में पुलिस ने 9 नामजद और 10 अज्ञात किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
यूपी में 22 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, सक्रिय केसों की संख्या बढ़ी
यूपी में कोरोना वायरस की चेन ब्रेक नहीं हो रही है. मरीजों के ग्राफ में जारी उठापटक के बीच तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार की सुबह 22 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.
बनारस में जल्द शुरू होंगे नार्को जैसे बड़े परीक्षण, फोरेंसिक टीम बनेगी मजबूत
योगी सरकार वाराणसी के फॉरेंसिक साइंस लैब को और अपग्रेड करने जा रही है. यहां आने वाले समय में, लाई डिटेक्टिंग (नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग), एकॉस्टिक (आवाज) टेस्ट, डीएनए, फोरेंसिक इंजिनयरिंग, बैलिस्टिक (बंदूक सम्बंधित ), एंथ्रोपॉलजी (कंकाल संबधित), क्राइम सीन मैनेजमेंट, मेडिको लीगल और विस्टफोक की भी जांच हो सकेगी.
UP ASSEMBLY ELECTION 2022: चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारियां, दिए ये निर्देश
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों व अन्य संबंधित अफसरों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं.