- फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी के नाम पर ठग रहे जालसाज, ऐसे फंसाते हैं बेरोजगारों को
सूबे में फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग सक्रिय हैं. ठगों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को अपना ठिकाना बना रखा है. ठग सचिवालय, पुलिस विभाग, डाक विभाग, भारतीय सेना, रेलवे और बैंक समेत कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों की मिलती-जुलती फेक वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर अपना शिकार बना रहे हैं.
- UP Board 10th, 12th result 2021: इस दिन आ सकता है परिणाम, रिजल्ट बनकर तैयार
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th result 2021) जल्द ही जारी हो सकता है. सब कुछ ठीक रहा तो इस सप्ताह के अंत तक यानी 31 जुलाई तक नतीजे जारी हो जाएंगे. यूपी बोर्ड (UP Board) के सूत्रों की मानें तो नतीजे तैयार हो चुके हैं. बस, इनके जारी किए जाने में देरी है.
- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, वेंटीलेटर पर आज सातवां दिन
राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई (SGPGI Lucknow) में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) की हालत (health condition) नाजुक बनी हुई है. वे बीते 7 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के शरीर में संक्रमण बना हुआ है. इसके साथ ही उनके फेफड़े और किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं.
- यूपी में 58,189 पंचायत सहायकों की नियुक्ति का एलान, सैलरी भी तय
उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि अब ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/ डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति उत्तर प्रदेश सरकार करेगी. इन पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को छह हजार रुपये न्यूनतम मानदेय दिया जाएगा.
- एक साल पहले की स्थिति में लौटा कोरोना, 15 नए मरीज मिले
यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. यह सालभर पहले की स्थिति में पहुंच गया है. मंगलवार सुबह कोरोना के 15 नए मरीज मिले. फाइनल रिपोर्ट शाम को जारी होगी.
- छेड़छाड़ का विरोध करने की मिली सजा, गर्म चाकू से दाग दी महिला की आंखें
ललितपुर के थाना बार क्षेत्र से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां छेड़छाड़ का विरोध (Woman protesting molestation) करने पर दबंगों ने गर्म चाकू से महिला की आंखें दाग (Eye Burned With Hot Knife) दी. रातभर महिला बेहोश सुनसान इलाके में पड़ी रही. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
- लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे, चारों तरफ के रास्ते होंगे सील : राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने कहा कि लखनऊ (Lucknow)के चारों तरफ रास्ते बंद करने का काम किया जाएगा. जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे, किसान आंदोलन (Farmer protest) जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग नहीं मान रही है इसलिए हम मिशन यूपी और उत्तराखंड शुरू कर रहे हैं.
- धर्मांतरण और जनसंख्या नियंत्रण बिल ड्रॉफ्ट पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने जताई नाराजगी
यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Shia Personal Law Board) ने एक बैठक में जनसंख्या नियंत्रण बिल ड्रॉफ्ट (Population Control Bill Draft) का विरोध किया. बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास (Maulana Yasoob Abbas) ने इसको मुसलमानों के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि इसके जरिए मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है.
- ट्रैक्टर चलाने से राहुल नहीं बन जाएंगे किसान, पहले खेतों में हल चलाएं : केशव
सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मथुरा पहुंचे. इस दौरान गोकुल की रमणरेती आश्रम गुरु शरणानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. इसके बाद डिप्टी सीएम ने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कहा कि विकास के कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने देंगे.
- Tokyo Olympics 2020, Day 5: रुपेंदरपाल सिंह ने जड़े 2 गोल, भारत ने स्पेन को 3-0 से हराया
भारत के लिए इस मैच में पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने गोल किया उसके बाद रुपेंदरपाल सिंह ने 15वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला. चौथे क्वार्टर में रुपेंदरपाल सिंह से 51वें मिनट में एक और गोल किया.