- मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 35 घायल
मैनपुरी में भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 35 लोग घायल हो गए. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर को झपकी आने से डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई.
- डॉक्टर के अपहरण का आरोपी, 1 लाख का इनामी बदन सिंह एनकाउंटर में ढेर
आगरा में डॉक्टर उमाकांत गुप्ता के अपहरण में शामिल और फिरौती की मांग करने वाला एक लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह अपने एक साथी के साथ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. बुधवार रात बदमाश बदन सिंह की जगनेर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जहां दोनों तरफ से चली गोलियों में बदन सिंह और उसका साथी घायल हो गया. पुलिस दोनों को लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- स्मारक घोटाला: विजलेंस ने पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी से की 6 घंटे पूछताछ
उत्तर प्रदेश में मायावती की बसपा सरकार में हुए 4200 करोड़ रुपये के स्मारक घोटाले में विजलेंस ने सोमवार को पूर्व PWD मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी से पूछताछ की. विजलेंस दफ्तर में छह घंटे चली पूछताछ में नसीमुद्दीन कई बार नर्वस हुए.
- मानसून सत्र के बीच आज से जंतर-मंतर पर किसानाें का प्रदर्शन
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज से जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन करेंगे. किसानों को रोजाना सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रदर्शन की अनुमति लिखित तौर पर दी गई है. यह अनुमति इस आश्वासन के साथ दी गई है कि यह शांतिपूर्ण रहेगा.
- सीएम योगी आज बाल सेवा योजना का करेंगे शुभारंभ, अनाथ बच्चों को मिलेंगे चेक
सीएम योगी आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लखनऊ से शुभारंभ करेंगे. प्रथम चरण में बिजनौर के 16 अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. लोकभवन के सभागार में दोपहर 12 बजे से होने वाले इस आयोजन में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह भी मौजूद रहेंगी.
- यूपी कोरोना अपडेट: गुरुवार सुबह मिले सिर्फ 15 मरीज, सक्रिय मामले 1,036
यूपी में कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है. गुरुवार सुबह कोरोना के सिर्फ 15 नए मामले पाए गए हैं. वहीं, अब राज्य में कुल 1,036 ही सक्रिय मामले रह गए हैं.
- उत्तर प्रदेश के 9 नये मेडिकल कॉलेजों का 30 जुलाई को लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के नौ नये मेडिकल कॉलेजों का 30 जुलाई को लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
- यूपी के इन 17 शहरों में मिलेगा फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है सरकार की तैयारी
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेशवासियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा देने की घोषणा की गई है. प्रदेश के 17 शहरों में अब लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. रेलवे स्टेशन हो या बस स्टॉप, कचहरी हो या तहसील हर जगह लोग इसका फायदा उठा सकेंगे.
- मुझे नहीं पता, ऑक्सीजन संबंधी मसला गृह विभाग देख रहा था : यूपी के स्वास्थ्य मंत्री
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा रहा. इस दौरान यूपी में समय पर ऑक्सीजन न मिलने से कई मरीजों की मौत का मामला छाया रहा. केंद्र सरकार ने राज्य सभा में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत होने से नकार दिया है. वहीं यूपी के स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन संबंधी मसला गृह विभाग देख रहा था, मुझे कोई जानकारी नहीं है.
- यूपी में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनाने के नाम पर ठगे 70 लाख! रिटायर्ड DSP हुए शिकार, दर्ज हुई FIR
सूबे की राजधानी लखनऊ में हाई-प्रोफाइल ठगों का गैंग सक्रिय है. हजरतगंज पुलिस की गिरफ्त में आए जालसाज, केंद्रीय गृहमंत्री व पीए बनकर पार्टी का टिकट दिलाने व मंत्री बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ होने के चंद घंटों बाद ही लखनऊ में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनाने के नाम पर 70 लाख की ठगी का पता चला है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - यूपी 10 बड़ी खबर
मैनपुरी में भीषण सड़क बस हादसा, 1 की मौत, 35 घायल...डॉक्टर के अपहरण का आरोपी, 1 लाख का इनामी बदन सिंह एनकाउंटर में ढेर..देखें 10 बड़ी खबर...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें