उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gola Gokarannath By Election Results 2022,भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ा... पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

Gola Gokarannath By Election Results 2022, भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ा, 30,136 वोटों से आगे,फर्रुखाबाद में प्रेमी और प्रेमिका की हत्या, खून से लथपथ मिला शव,बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे गिरा यात्री ...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

Etv Bharat
top ten 1 PM news

By

Published : Nov 6, 2022, 1:26 PM IST

  • Gola Gokarannath By Election Results 2022, भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ा, 30,136 वोटों से आगे

भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ा, 30,136 वोटों से आगे

  • फर्रुखाबाद में प्रेमी और प्रेमिका की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

फर्रुखाबाद में एक युवक (25) और उसकी प्रेमिका (15) की हत्या करने का मामला सामने आया है.

छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Assembly bypolls) के बाद मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रूझानों में बिहार में गोपालगंज में भाजपा, हरियाणा, यूपी, ओडिशा में भी भाजपा, तेलंगाना में टीआरएस, महाराष्ट्र में उद्धव गुट (शिवसेना) आगे हैं. मोकामा सीट पर आजेडी जीत चुकी है. जिन सीटों पर मतगणना हो रही है, वे हैं .... बिहार में मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ, ओडिशा में धामनगर और महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व.

  • संसद का 'नॉलेज पार्टनर' बन सकता है आईआईटी दिल्ली

आईआईटी दिल्ली भारतीय संसद का 'नॉलेज पार्टनर' बन सकता है. शिक्षा मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इनके जरिए सांसदों को रिसर्च, नए अविष्कारों और कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी.

  • हैदराबाद की प्रतिभाशाली मार्शल आर्ट खिलाड़ी प्रतिभा को सरकार से मदद की दरकार

प्राइड ऑफ हैदराबाद पुरस्कार प्राप्त प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए सरकार से सुविधाओं की मांग कर रही हैं. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में प्रतिभा ने कहा कि उन्हें अपने करियर बनाने में ईनाडु अखबार से काफी प्रेरणा मिली.

  • लखीमपुर खीरी गोला उपचुनाव में सपा भाजपा हैं आमने सामने, किसकी होगी जीत?

लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान हुआ था. आज रविवार को आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम आने तक लगातार ईवीएम में कैद वोटों की काउंटिंग होगी. इस उपचुनाव में मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच का बताया जा रहा है.

  • किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान, पराली जलाना किसानों की मजबूरी

किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी बाराबंकी पहुंचे. पराली को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसानों को पराली जलाने का कोई शौक नहीं, कुछ फसलों के लिए पराली जलाना किसानों की मजबूरी है.

  • शफीकुर्रहमान बर्क की विचारधारा तालिबानी, दुर्भाग्य से हैं हमारे देश के सांसद, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का बयान

यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने एसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शफीकुर्रहमान बर्क अब खौफजदा हैं, क्योंकि पहले जनता इनसे खौफजदा रहती थी. उन्होंने एसपी सांसद को तालिबानी करार देते हुए कहा कि दुर्भाग्य से यह हमारे देश के सांसद हैं.

  • नोएडा आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी बस, बस चालक की मौत, 12 यात्री घायल

जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात लोहे की सरिया लेकर जा रहे ट्रक में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details