- सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी
यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार भी धमकी भरा मैसेज डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आया. इसके बाद जांच में लगी सुरक्षा एजेंसियों ने कानपुर देहात से धमकी देने वाले 12वीं के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. - उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र मामला : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामिक्षत्रों के प्रश्र पत्रों को यूजीसी पैनल को न भेजने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाइकोर्ट में अपील करने के लिए कहा है. - क्या है मोस्टवांटेड विकास दुबे और जय बाजपेई का कनेक्शन?
कारोबारी जय बाजपेई के घर से बरामद तीन लक्जरी लावारिस गाड़ियों के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर चली गई है. पुलिस अब जय बाजपेई और हत्यारे विकास दुबे के बीच के कनेक्शन को खंगाल रही है. फिलहाल जय पुलिस कस्टडी में है, मगर इन बातों के सामने आने के बाद से जय बाजपेई और विकास दुबे के बीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. - रायबरेली: शहीद एसओ के बेटे ने डिप्टी सीएम से कानपुर एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग
रायबरेली में कानपुर घटनाक्रम में शहीद हुए एसओ महेश यादव के घर उनके परिजनों से मिलने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे. इस दौरान शहीद शिवराजपुर एसओ महेश यादव के बेटे विवेक नारायण ने डिप्टी सीएम से पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. - विकास दुबे के करीबी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
कानपुर देहात के बिकरु कांड के मुख्य आरोपी और आठ पुलिसवालों के हत्यारे कुख्यात अपराधी विकास दुबे के गुर्गों और करीबियों के पोस्टर पूरे सूबे में चस्पा किए गए हैं. इसको लेकर सूबे की पुलिस आरोपियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर रही है. - राजस्थान में भी हो सकता है गैंगेस्टर विकास दुबे, राजस्थान पुलिस के संपर्क में यूपी ATS
कानपुर जिले में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे घटना के बाद से फरार है. उसको लेकर यह जानकारी सामने आ रही है कि वह राजस्थान में छुपा हो सकता है. ऐसे में स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच भी पूरी तरह से चौकस और सतर्क हो गई है. - यूपी कांग्रेस महासचिव वीरेंद्र गुड्डू सहित 7 पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
नोएडा में यूपी कांग्रेस के महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू सहित 7 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सहित सात लोगों पर ग्रेटर नोएडा लुकसर में फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप है. - उत्तर प्रदेश: मास्क न लगाने वालों से पुलिस ने वसूले 6.52 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में नया लक्ष्य हासिल किया है. प्रदेश में पहली बार सोमवार को एक दिन में 30,329 कोरोना सैंपल की जांच की गई. मुख्यमंत्री का जोर है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच हो. ताकि कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके. - अपराधियों की दो करोड़ 65 लाख रुपये की जब्त की गई सम्पत्ति: अवनीश अवस्थी
योगी सरकार के ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत पिछले एक सप्ताह में दो करोड़ 65 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में अभियान चलाकर विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. - हरदोई: सरकारी जमीन पर बने 11 घरों पर चला बुलडोजर
हरदोई जिले में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने 11 घरों पर बुलडोजर चलवा दिया. ईओ का कहना है कि यह सभी घर सरकारी तालाब की जमीन पर बने थे. इन्हें नोटिस दिया गया था. इस पर अब कार्रवाई की जा रही है.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी...मास्क न लगाने वालों से पुलिस ने वसूले 6.52 करोड़ रुपये....उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका... कानपुर एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग....राजस्थान पुलिस के संपर्क में यूपी ATS....पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें