उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ें...यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें - विद्या रानी बनी बीजेपी युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष

लद्दाख के कारगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे बारूदी सुरंग पर पैर रखने से भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई...पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के लिए पीएम अयोध्या पहुंचेंगे... तमिलनाडु भाजपा ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी को राज्य की युवा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है...पढ़ें अबतक की अन्या बड़ी खबरें.

up news
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jul 20, 2020, 6:58 AM IST

  • लद्दाख : एलओसी के पास बारूदी सुरंग पर पैर रखने से सैनिक की मौत

लद्दाख के कारगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे बारूदी सुरंग पर पैर रखने से भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई. जवान ने गलती से बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया था. दिल्ली में सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई. सैनिक ने एक पुराने अन-एक्सप्लोडेड डिवाइस पर कदम रख दिया था.

  • 5 अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी आएंगे अयोध्या: महंत राजू दास

अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन के अनुष्ठान में शामिल होंगे.

  • कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 2,250 नए मरीज, 38 मौतें

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से सम्बन्धित आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 2,250 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • मार्गरेट अल्वा की पायलट को सलाह, 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि किसी 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को आगे नहीं आने दे रहे हैं. दिल्ली में राहुल को अपनी युवा टीम बनाने के लिए छोड़ देना चाहिए. तब एक नया दृष्टिकोण और नया जोश पार्टी में आएगा.

  • तमिलनाडु : भाजपा ने वीरप्पन की बेटी को बनाया युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष

तमिलनाडु भाजपा ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी को राज्य की युवा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके आलावा भाजपा ने तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के संबंधियों और कई फिल्मी हस्तियों को राज्य की कार्यकारी समिति तथा विभिन्न प्रकोष्ठों में पदों पर नियुक्त किया.

  • संयुक्त अरब अमीरात ने लॉन्च किया अपना पहला मंगल मिशन

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार सुबह मंगल ग्रह के लिए अपना पहला अभियान लॉन्च कर दिया है. यूएई के 'होप मार्स मिशन' को जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. यूएई स्पेस एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

  • देश में छह फीसदी अधिक बारिश, उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम

देश में अब तक सामान्य से छह फीसदी अधिक बारिश हुई है, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि दक्षिण प्रायद्वीप, मध्य भारत, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत संभागों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई.

बंगाल : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म-हत्या मामला, लोगों ने विरोध में की आगजनी

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में एक स्कूली छात्रा की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. चोपड़ा पुलिस ने आज नाबालिग छात्रा का शव उसके घर के पास से बरामद किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

  • कानपुर: विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को पुलिस दोबारा हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के कानपुर कांड के मुख्य आरोपी रहे विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को आज पुलिस ने छोड़ दिया था. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठने के बाद कानपुर पुलिस ने जय बाजपेई को दोबारा हिरासत में ले लिया है. बता दें कि पूछताछ के बाद एसटीएफ ने तीन दिन पहले जय बाजपेई को कानपुर पुलिस के हवाले कर दिया था. जय बाजपेई पर ईडी की जांच अभी भी चल रही है.

  • लखनऊ: कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के मुख्य अधिकारियों को तलब किया. इस दौरान सीएम ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने की रणनीति पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details